
Payal Rohtagi के साथ हुई ऑनलाइन ठगी, अकाउंट से मिनटों में गायब हुई इतनी रकम
AajTak
Payal Rohtagi ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए साइबर सेल के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया है. दरअसल एक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं पायल के तमाम रिक्वेस्ट के बावजूद सेल की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. जिससे एक्ट्रेस परेशान हो गई हैं.
पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया पर अपनी स्टोरी शेयर कर साइबर सेल के प्रति गुस्सा जाहिर किया है. दरअसल पायल की शिकायत है कि साइबर सेल द्वारा उपलब्ध कस्टमर केयर नंबर से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है. दिए गए नंबर पर लगातार कॉल करने पर भी पायल की किसी से बात नहीं हो पाई है.
क्या है मामला आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान पायल ने बताया, मैंने अपने वर्कआउट क्लोथ के लिए एक फेमस ब्रांड से ऑनलाइन शॉपिंग की थी. जब प्रोडक्ट डिलीवर हुआ, तो उसमें साइज को लेकर इश्यू आ रहे थे. मैंने रिटर्न के लिए भी अप्लाई किया. इस बीच मैंने वो ड्रेस रिटर्न के लिए भेज भी दिया. फेमस डिलीवरी कंपनी से एक बंदे ने आकर समान लिया था. अब 15 से 20 दिन होने को हैं और मुझे कंपनी से कॉल आया कि अभी तक उन्हें प्रोडक्ट मिला नहीं है. इसी बीच मैंने सोचा कि मैं डिलीवरी कंपनी को कॉल कर रिटर्न का स्टेटस पता कर लूं.
Tunisha Sharma Death: तुनिशा शर्मा की सुसाइड से डरे लोग, सेट पर दहशत का माहौल, FWICE के प्रेसिडेंट बोले- रखे जाएंगे काउंसलर
पायल आगे कहती हैं, यहीं मेरी गलती हुई कि मैंने गूगल पर जाकर कस्टमर केयर का नंबर निकाला. एक कस्टमर केयर से मेरी बकायदा बात और लाइव चैट भी हुई. इस बातचीत के दौरान उसने कहा कि मेरा प्रोडक्ट होल्ड पर है क्योंकि मैंने कुछ फॉर्म नहीं भरे हैं. उसने मुझे फॉर्म भरने को कहा, मैंने एप्लीकेशन फॉर्म भी डाउनलोड किया था. मैंने जब लिंक ओपन किया, तो एप्लीकेशन फॉर्म पर लिखा था कि कुरियर रजिस्ट्रेशन के लिए फीस 10 रुपये डालकर मुझे आगे का प्रोसेस करना है. मैंने सोचा गूगल पे या पेटीएम कर 10 रुपये भर दूंगी लेकिन उस कस्टमर केयर वाले ने कहा कि नहीं आपको अपना कार्ड डिटेल भरना है क्योंकि कॉलम पर वही लिखा है. मैंने उसके कहे अनुसार 10 रुपये का पेमेंट किया, तो ओटीपी पूछा गया. मैंने ओटीपी बताया, अचानक से देखती हूं कि दस रुपये के बजाए मेरे अकाउंट से 20,238 रुपये निकल गए.
यूरीन फ्लो से परेशान TV एक्टर, डायपर तक खरीदने के पैसे नहीं, रद्दी कागजों का इस्तेमाल कर गुजारा करने को मजबूर
साइबर क्राइम पर कंपलेन दर्ज कराने के बाद पायल कहती हैं, मैं यह बताना चाहूंगी कि गूगल साइट पर फ्लैश होने वाले ये कस्टमर केयर नबंर्स और लिंक जो दिखते रियल हैं लेकिन फ्रॉड का काम करते हैं. ऐसे में मेरा गूगल के प्रति ट्रस्ट डगमगा चुका है. मैंने पहले साइबर क्राइम वालों को कॉल किया लेकिन कोई फोन कनेक्ट नहीं हो पा रहा था. उनका नंबर कोई काम का नहीं है. इसके बाद मैंने ऑनलाइन साइट पर जाकर कंपलेन दर्ज करवाई है. मैंने अपने सोशल अकाउंट पर इस बात को रखा भी है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.