
Patna Shuklla Review: दमदार कहानी पर ढीली पकड़, रवीना की बेजोड़ एक्टिंग और सतीश कौशिक की आखिरी याद है 'पटना शुक्ला'
AajTak
Patna Shuklla Review: एक हाउसवाइफ की कहानी जो वकील है, लेकिन मानी नहीं जाती. हर दिन अपनी पहचान पाने के लिए लड़ रही है. परीक्षा के रिजल्ट में हो रहे स्कैम के खिलाफ आवाज बुलंद करती है, लेकिन बुरी तरह से फंस जाती है. पढ़े कैसी है पटना शुक्ला?
Patna Shuklla Review: एक आम महिला, एक छात्रा और एक यूनिवर्सिटी में हो रही परीक्षा स्कैम में रोल नंबर के हेराफेरी की कहानी, जो कई छात्रों के जीवन को प्रभावित करती है. फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. तो आइये आपको बताते हैं कैसी है 'पटना शुक्ला'?
'पटना शुक्ला' का सफरनामा
'पटना शुक्ला' की कहानी एक छोटी-सी वकील कम हाउसवाइफ तन्वी शुक्ला (रवीना टंडन) पर बेस्ड है. जो तब न्याय की लड़ाई में कूद पड़ती है जब उसे पता चलता है कि एक स्टूडेंट रोल नंबर घोटाले में फंस गई है. जैसे-जैसे वो इस केस की पड़ताल करती है, उसे गहरे सच का पता चलता है. यकीन मानिए ये वो सच है जिससे उसकी खुद की पूरी लाइफ ही बदल जाती है. ब्लाइंड स्पॉट में तीर मारकर कैसे सच को झूठ में लपेटकर परोसा जाता है, और एक स्टूडेंट का पूरी लाइफ बदल दी जाती है, ये सब दिखाया गया है.
कैसा है कहानी का ट्रीटमेंट
जाहिर है तन्वी एक छोटी सी वकील है तो उससे उम्मीद की जाती है, वो ज्यादा उड़े नहीं. चेंबर तो है नहीं, तो कोर्ट के बाहर टेबल और कुर्सी लगाकर केस की पड़ताल करती है. गली की औरतें उसके पास कूड़ें फेंकने को लेकर हुए झगड़े का केस लेकर आती हैं. वो खुद एक अंडरवियर का केस जीतकर उस कहानी को घर में ऐसे सुनाती है, जैसे किला फतह कर लिया हो.
तन्वी को घर से पूरा सपोर्ट है. उसकी एक परफेक्ट फैमिली है. पिता की लाडली बेटी है, पति की प्यारी पत्नी है, और बेटे की परफेक्ट मां है. लेकिन कोर्ट में जज साहब (सतीश कौशिक) उसके स्वादिष्ट लड्डू बनाने पर उसे वकालत छोड़ रेस्टोरेंट खोलने की सलाह देते हैं. फिल्म में कई छोटे छोटे पहलुओं पर ध्यान दिया गया है, जोकि सराहनीय हैं और सच्चाई से परे नहीं लगते हैं. जैसे- पति (मानव विज) इंजीनियर है तो कार चलाता है, पत्नी वकील है, लेकिन घर भी संभालती है और स्कूटी चलाती है. पत्नी केस की रिसर्च कर रही है तो पति उसपर घर के काम का बोझ ना डालते हुए उसकी मदद करता है. सरकारी दफ्तर में प्रमोशन कैसे पाई जाती है, उसका भी हिंट दे ही दिया गया है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.