
Pathaan Controversy: असम के बाद पटना में पठान पर विवाद, थिएटर के बाहर प्रदर्शन, जलाए गए पोस्टर
AajTak
पटना के गांधी मैदान के पास स्थित मोना सिनेमा हॉल के सामने श्रीराम सेना संघठन ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान की रिलीज के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. श्रीराम सेना के नेताओं का कहना था कि इस फिल्म में अश्लीलता दिखाई गई है. इससे पहले असम के थिएटर के बाहर प्रदर्शन हुआ था.
कुछ दिन का इंतजार और, और फिर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बड़े पर्दे पर नजर आएगी. चार सालों के लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. हालांकि 'पठान' की दिक्कतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में इसका बहिष्कार किया जा रहा है. इस बीच अब पटना में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हुआ.
पटना में पठान के खिलाफ प्रदर्शन
पटना के गांधी मैदान के पास स्थित मोना सिनेमा हॉल के सामने श्रीराम सेना संघठन ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' की रिलीज को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. श्रीराम सेना के नेताओं का कहना था कि इस फिल्म में अश्लीलता दिखाई गई है. उनका कहना है कि फिल्म के एक गाने में इतनी अश्लीलता है कि कोई भी व्यक्ति अपने परिवार के साथ इस फिल्म को नहीं देख सकता. क्या बॉलीवुड की फिल्म देश में अब सिर्फ अश्लीलता नशा करने वाली पदार्थ का ही प्रचार करेगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि शाहरुख खान, सुशांत सिंह राजपूत के मामले में एक बार भी कुछ नहीं बोले. वह अपने आप को बोलते हैं कि मेरे पिता पाकिस्तान के रहने वाले थे तो वो क्यों नहीं चले जाते हैं पाकिस्तान. श्रीराम सेना के प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान मोना सिनेमा हॉल के सामने जय श्रीराम का खूब नारा लगाया. फिल्म पठान के पोस्टर को भी यहां जलाया गया और लोगो से अपील की गई कि इस 'अश्लील' फिल्म को ना देखे.
असम में भी थिएटर के बाहर हुआ था हंगामा
इससे पहले भी 'पठान' को लेकर प्रदर्शन हो चुके हैं. शनिवार, 21 जनवरी को बजरंग दल के कुछ लोगों ने असम के नरेंगी में थिएटरों के बाहर फिल्म को लेकर नारेबाजी की थी. उन्होंने भी फिल्म 'पठान' के पोस्टर जलाए. विवाद के बाद शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से इस बारे में पूछा गया था. तब उन्होंने कुछ नहीं कहा. हालांकि, बाद में ट्वीट कर सीएम ने बताया था कि उनकी बात शाहरुख खान से हुई है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.