
Pathaan Break 10 Records: बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की बादशाहत, पठान ने तोड़े 10 रिकॉर्ड
AajTak
पठान ने पहले दिन कमाई के साथ-साथ और भी कई रिकॉर्ड्स को ब्रेक किया है. फिल्म ने भारत में 54 करोड़ की कमाई की है. लेकिन इस कमाई के साथ कई रिकॉर्ड भी बने हैं. पठान का जलवा वर्ल्डवाइड भी कायम है, फिल्म 100 करोड़ के पार जा चुकी है.
बॉलीवुड का पठान इज बैक! महज चार साल का गैप और ऐसा धमाकेदार कमबैक, कोई और ले ही नही सकता था. शाहरुख खान की फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बॉलीवुड के सूर्यास्त की कामना करने वालों के तोते उड़ा दिए. पहले ही दिन पठान ने भारत में लगभग 54 करोड़ की कमाई कर डाली है. हिंदी सिनेमा के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी फिल्म ने आते ही इतनी धुआंधार ओपनिंग की हो.
ये तो कुछ भी नहीं है, पठान ने पहले ही दिन और भी कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. अब बॉलीवुड के किंग लंबे समय बाद पर्दे पर दिखे हैं, तो ऐसा होना मुमकिन भी है. वैसे, ये कहना गलत नहीं होगा कि ये तो सिर्फ शुरुआत है, अभी तो कई रिकॉर्ड टूटने बाकी हैं. पठान ने पहले दिन कमाई के साथ-साथ और भी कई रिकॉर्ड्स को ब्रेक किया है. फिल्म ने भारत में 54 करोड़ की कमाई की है. वर्ल्डवाइड तो फिल्म ने 100 करोड़ के पार का बिजनेस किया है.
इसी के साथ पठान ने 10 नए रिकॉर्ड बनाए हैं. आइये आपको बताते हैं.
1. भारत में अब तक सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म. 2. पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म. 3. बिना किसी छुट्टी वाले दिन रिलीज हुई ऐसी पहली फिल्म जिसने ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की. 4. यशराज बैनर की तीसरी फिल्म जिसने वॉर (53.35 करोड़) और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (52.25 करोड़) के बाद पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर नेट 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. 5. तीसरी यशराज स्पाय यूनिवर्स फिल्म जिसने एक था टाइगर और वॉर के बाद रिकॉर्ड कायम किया है. 6. पहले दिन झंडे गाड़ने वाली शाहरुख खान के करियर की पहली हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म. 7. दीपिका पादुकोण के करियर की भी पठान पहली फिल्म है, जिसने ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. 8. फर्स्ट डे पर जॉन अब्राहम के करियर की भी पहली हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है पठान. 9. यश राज फिल्म्स की भी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म. 10. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के करियर की पहले दिन कमाई करने वाली फर्स्ट फिल्म.
ऐसी ही फिल्में बनाना मकसद
पठान के धुआंधार परफॉर्मेंस पर यश राज फिल्म्स के सीईओ अक्षय वधानी ने कहा- यह भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. दुनिया भर में पठान को जो प्यार और सराहना मिल रही है, उसे देखकर हम नतमस्तक हैं. छुट्टी वाला दिन ना होने के बावजूद पठान का इस तरह से रिकॉर्ड तोड़ना, यह साबित करता है कि थिएटर का कारोबार यहां बना रहेगा. बशर्ते हम ऐसी फिल्में बनाएं जो लोगों को सिनेमाघरों में आने के लिए मजबूर करे. दर्शकों को ऐसा अनुभव दे, जो पहले कभी नहीं देखा गया हो और जो उनका भरपूर मनोरंजन करता हो.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.