
Pathaan Box Office: शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी 'पठान', 5 दिन में पार किया KGF 2 का एक हफ्ते का कलेक्शन
AajTak
शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स बनाने शुरू कर दिए हैं. सिर्फ 5 दिनों में फिल्म ने ऐसी धुआंधार कमाई की है जो बॉलीवुड ने इससे पहले कभी नहीं देखा. इंडिया में तो फिल्म जोरदार कमाई कर ही रही है, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी इसका कलेक्शन टॉप 5 में रहा.
'पठान' अब एक फिल्म नहीं रही, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स तोड़ने की मशीन बन गई है. बुधवार को रिलीज हुई 'पठान' को थिएटर्स में लंबा वीकेंड मिला और सिर्फ 5 दिन में ही फिल्म ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड ढहा दिए हैं. इंडिया में पहले ही दिन 57 करोड़ की रिकॉर्ड ओपनिंग करने वाली 'पठान' ने 5 दिन में कलेक्शन का पहाड़ खड़ा कर दिया है.
शाहरुख खान 4 साल बाद 'पठान' के साथ बतौर हीरो स्क्रीन पर लौटे हैं. उनकी पिछली रिलीज 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. लेकिन नयी फिल्म के साथ आते ही शाहरुख ने साबित कर दिया है कि उन्हें बॉलीवुड का 'बादशाह' क्यों कहा जाता है. उनकी बादशाहत का सबूत ये बड़े रिकॉर्ड्स हैं जो 'पठान' ने सिर्फ 5 दिन में तोड़ डाले हैं:
1. शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बड़ी स्क्रीन पर शाहरुख ने जिस तरह का कमबैक किया है वो उनके स्टारडम की शानदार कहानी है. 'पठान' की रिलीज से पहले शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' थी जो 10 साल पहले आई, 2013 में आई थी. रोहित शेट्टी के साथ शाहरुख की फिल्म ने, इंडिया में 227 करोड़ कमाए थे.
'पठान' ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 60.75 करोड़ रुपये की कमाई के साथ, 5 दिन बाद इंडिया में ऑलमोस्ट 281 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ ही 'पठान' सिर्फ 5 दिन में शाहरुख के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
2. बॉलीवुड की 10वीं सबसे बड़ी फिल्म 'पठान' 5 दिन के कलेक्शन के साथ ही बॉलीवुड की 10 टॉप कमाऊ फिल्मों में शामिल हो चुकी है. बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म आमिर खान की 'दंगल' है जिसने इंडिया में 387 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 8वें नंबर पर काबिज 'सुल्तान' तक सभी फिल्में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली हैं. 9वें पर आमिर की ही 'धूम 3' है जिसने तकरीबन 285 करोड़ का कलेक्शन किया था.
'पठान' ने सिर्फ पहले वीकेंड की कमाई से ही इस लिस्ट में एंट्री ली है और इसमें से अजय देवगन की एकमात्र फिल्म 'तानाजी' को बाहर कर दिया है. 5वें दिन की कमाई के साथ 'पठान' का कलेक्शन 280.75 करोड़ पहुंच चुका है और इसने 10वें नंबर पर, 279.55 करोड़ कमाने वाली 'तानाजी' की जगह ले ली है. 3. हिंदी फिल्मों का सबसे बड़ा पहला हफ्ता बॉलीवुड के साथ साउथ से आई फिल्मों के डबिंग वाले वर्जन भी जोड़ लें तो हिंदी फिल्मों की लिस्ट में सबसे धमाकेदार फिल्म 'KGF चैप्टर 2' रही है. ओपनिंग वीकेंड की बात करें तो KGF 2 ने पहले वीकेंड ऑलमोस्ट 194 करोड़ रुपये कमा कर बॉक्स ऑफिस को हिला डाला था. ये हिंदी फिल्मों के इतिहास का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड था.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.