Pakistani Actress Troll: 'अल्लाह की शुक्रगुजार हूं मुझे बेटी नहीं दी...' बेटियों पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस का विवादित बयान, हो रहीं ट्रोल
AajTak
पाकिस्तानी एक्ट्रेस साहिबा अफजल ने बेटियों को लेकर जो विवादित बयान दिया है उसकी जमकर आलोचना हो रही है. साहिबा ने बताया कि वो कभी नहीं चाहती थीं कि उन्हें बेटी हो. इसकी क्या वजह है, क्यों साहिबा ने ऐसा कहा? पढ़े पूरी रिपोर्ट
कहते हैं वो खुशनसीब होते हैं जिनके घर बेटियां जन्म लेती हैं. बेटियों का किसी घर में जन्म लेना साक्षात लक्ष्मी का आना माना जाता है. पर क्या करें आज भी दुनिया में कुछ ऐसे लोग मौजूद हैं जो बेटियों को बोझ मानते हैं. इस फेहरिस्त में पाकिस्तानी एक्ट्रेस साहिबा अफजल का नाम भी शुमार है.
साहिबा अफजल (Sahiba Afzal) ने बेटियों को लेकर विवादित बयान दे डाला है. साहिबा को उनके इस बयान की वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स ही नहीं पाकिस्तानी सेलेब्स भी साहिबा की आलोचना करने से पीछे नहीं हट रहे. अब साहिबा ने आखिर बेटियों को लेकर कौन सी बयानबाजी कर दी, जिसे लेकर इतना बवाल हो रहा है. जानते हैं.
'नोरा फतेही के सपोर्ट से आया है', Payal Rohatgi के कमेंट पर भड़के Prince Narula, बोले- तेरे Ex तो गिन भी नहीं सकते
साहिबा के किस बयान पर मचा हंगामा? सेलेब्रिटी कपल अफजल खान और उनकी पत्नी साहिबा अफजल (Sahiba Afzal) अपने दोनों बेटों संग निदा यासीर के सहरी शो Good Morning Pakistan में नजर आए थे. यहां साहिबा ने बेटों की वकालत करते हुए अजीबोगरीब बयान दिया. उन्होंने बताया कि वो कभी भी बेटियां नहीं चाहती थीं. साहिबा ने खुद को खुशनसीब बताया कि उनकी एक भी बेटी नहीं है. इसके बजाय उनके दो बेटे हैं. पत्नी की इस बात पर तुरंत रिएक्ट करते हुए तब अफजल खान बोले- जब मैं अपने साथी शान शाहिद और Saud Yousuf का उनकी बेटियों संग खूबसूरत बॉन्ड देखता हूं तो मुझे भी वो एक्सपीरियंस पाने की इच्छा होती है. मैं हमेशा से चाहता था मेरी एक बेटी हो.
बेटियों को लेकर कही ये बात इसके बाद साहिबा ने कहा- मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी हो क्योंकि दुनिया में महिलाओं को अपनी पसंद पर कोई स्वायत्तता (autonomy) नहीं है और इसलिए उनमें हमेशा अपनी किस्मत को लेकर डर बना रहता है. मैं हमेशा से बेटा चाहती थी. मैं अल्लाह की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे बेटी नहीं दी, क्योंकि बेटियां काफी ज्यादा प्रेशर झेलती हैं. पूरी जिंदगी वे अपने तरीके से नहीं जी पातीं. पहले पेरेंट्स का प्रेशर, फिर पति का. उसकी खुद की कोई इच्छा नहीं होती. लड़कियों का अपना कोई जीवन नहीं होता.
KGF के 'रॉकी' की ऑनस्क्रीन मां रियल लाइफ में हैं काफी गॉर्जियस, तस्वीरें देख उड़ेंगे होश
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.