Pakistan Scenario in T20 World Cup 2024: आज पाकिस्तान होगा वर्ल्ड कप से बाहर! अब ICC ही बन सकती है सहारा, जानिए मामला
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला फ्लोरिडा में होगा, जहां इस समय भारी बारिश के बाद बाढ़ आई है. यदि अमेरिका-आयरलैंड के बीच मुकाबला बारिश से धुलता है, तो पाकिस्तान टीम आज ही वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी. उसे बचना है तो अब ICC ही अकेला सहारा बचा है, जानिए कैसे...
Pakistan Scenario in T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम की हालत बेहद खराब दिख रही है. उसने अपने शुरुआती 3 में से सिर्फ एक ही मैच जीता है. उसे अब आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ 16 जून के फ्लोरिडा में खेलना है. सुपर-8 में क्वालिफाई करने के लिए पाकिस्तान को यह मैच हर हाल में जीतना होगा.
साथ ही दुआ करनी होगी कि आयरलैंड अपने आखिरी मैच में अमेरिकी टीम को हरा दे. यदि दोनों मैच बारिश से धुलते हैं, तो पाकिस्तान पूरी तरह से बाहर हो जाएगा. मगर उससे पहले ही पाकिस्तान टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान टीम आज (14 जून) ही वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है. आइए जानते हैं कैसे...
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
आज अमेरिका और आयरलैंड के बीच टक्कर
दरअसल, ग्रुप-ए के बाकी बचे तीनों मुकाबले अब फ्लोरिडा में होने हैं, जहां इस समय भारी बारिश के बाद बाढ़ आई है. फ्लोरिडा में ग्रुप-ए से अगला मैच आज (14 जून) अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा. इसके बाद अगले दिन यानी 15 जून को भारतीय टीम और कनाडा की टक्कर होगी.
जबकि 16 जून को पाकिस्तान अपना अहम मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इनमें भारतीय टीम पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. जबकि दूसरी टीम के लिए अमेरिका और पाकिस्तान दावेदार हैं. यदि पाकिस्तान या अमेरिका दोनों में कोई एक भी मैच बारिश से धुलता है, तो बाबर ब्रिगेड के लिए खतरनाक होगा.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.