Pakistan Politics, Imran Khan News: पाकिस्तान सरकार पर लगे तीन सियासी 'ग्रहण'! देखें इमरान को क्यों याद आया भारत
AajTak
पाकिस्तान में सियासत के खेल में इमरान खान अब कौन सा बाउंसर डालेंगे कि विपक्ष का विकेट उड़ जाए और उनकी सरकार गिरने से बच जाए क्योंकि जिस तरह विपक्ष के नेता सियासी बैटिंग कर रहे हैं उसे देखकर लग रहा है कि इमरान खान बहुत प्रेशर में हैं. इमरान खान पर दवाब बनाने के लिए पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने इस्लामाबाद में होने वाले ओआईसी के शिखर सम्मेलन को रोकने की धमकी दी थी ताकि इमरान सरकार की इंटरनेशनल बेइज्जती की जाए, लेकिन जिस तरह तरह इमरान सरकार ने बिलावल भुट्टो जरदारी को सबक सिखाने की धमकी दी इससे पीपीपी ने ये यू टर्न ले लिया है. वहीं, इमरान सरकार के गृहमंत्री शेख राशिद ने बिलावल भुट्टों और विपक्ष के नेताओं को सबक सिखाने का ऐलान कर दिया. शेख राशिद ने कहा कि अगर ओआईसी के शिखर सम्मेलन को रोकने की कोशिश की तो विपक्ष के नेताओं की चीखें निकल जाएंगी. देखें ये एपिसोड.
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.