Pakistan Politics, Imran Khan News: पाकिस्तान सरकार पर लगे तीन सियासी 'ग्रहण'! देखें इमरान को क्यों याद आया भारत
AajTak
पाकिस्तान में सियासत के खेल में इमरान खान अब कौन सा बाउंसर डालेंगे कि विपक्ष का विकेट उड़ जाए और उनकी सरकार गिरने से बच जाए क्योंकि जिस तरह विपक्ष के नेता सियासी बैटिंग कर रहे हैं उसे देखकर लग रहा है कि इमरान खान बहुत प्रेशर में हैं. इमरान खान पर दवाब बनाने के लिए पहले पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने इस्लामाबाद में होने वाले ओआईसी के शिखर सम्मेलन को रोकने की धमकी दी थी ताकि इमरान सरकार की इंटरनेशनल बेइज्जती की जाए, लेकिन जिस तरह तरह इमरान सरकार ने बिलावल भुट्टो जरदारी को सबक सिखाने की धमकी दी इससे पीपीपी ने ये यू टर्न ले लिया है. वहीं, इमरान सरकार के गृहमंत्री शेख राशिद ने बिलावल भुट्टों और विपक्ष के नेताओं को सबक सिखाने का ऐलान कर दिया. शेख राशिद ने कहा कि अगर ओआईसी के शिखर सम्मेलन को रोकने की कोशिश की तो विपक्ष के नेताओं की चीखें निकल जाएंगी. देखें ये एपिसोड.
बांग्लादेश में आवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले हिंसक झड़पें हुईं. ढाका के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया. बुलडोजर से भी हमला किया गया. इस बीच हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. VIDEO
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन रिपोर्ट् का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा है कि अमेरिका 'ईरान के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए' इजरायल के साथ मिलकर काम कर रहा है. दावों को खारिज करते हुए ट्रंप ने कहा कि ऐसी अटकलें 'बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई' हैं.
कहा जाता है कि मिलर का व्हाइट हाउस में बड़ा रुतबा है. वह अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और नीतिगत मामलों के डिप्टी डायरेक्टर हैं. ट्रंप ने जब कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे तब वहां मिलर भी मौजूद थे. बता दें कि इस आदेश में ट्रंप ने जन्मसिद्ध नागरिकता को खत्म करने और मैक्सिको सीमा पर सख्ती करने समेत कई फैसले लिए थे.