Pakistan के इशारे पर भारत विरोधी साजिश रचने वाले 7 Terrorists के खिलाफ NIA ने दाखिल की Chargesheet
Zee News
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादी संगठन ‘तहरीक-उल-मुजाहिदीन’ (Tehreek-ul-Mujahideen) के सात आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. विशेष NIA अदालत में दायर चार्जशीट में कहा गया है कि सातों आतंकवादी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे रहे.
जम्मू: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादी संगठन ‘तहरीक-उल-मुजाहिदीन’ (Tehreek-ul-Mujahideen) के सात आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. विशेष NIA अदालत में दायर चार्जशीट में कहा गया है कि सातों आतंकवादी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे रहे. चार्जशीट में शामिल आतंकियों के नाम मोहम्मद मुस्तफा खान,मोहम्मद यासीन, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद इबरार, मोहम्मद जाविद खान, शेर अली और मोहम्मद रफीक हैं. सभी आतंकियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 121-A, 122, आर्म्स एक्ट की धारा 7, 25, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3 और 4 और UA(P) अधिनियम की धारा 18, 38, 39 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले का खुलासा कुछ वक्त पहले मोहम्मद मुस्तफा खान की गिरफ्तारी से हुआ. पुंछ जिले की मेंढर पुलिस ने खान को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया था. उसके घर से पुलिस को आपत्तिजनक दस्तावेज सहित 6 हथगोले मिले थे.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?