PAK vs AUS: पाकिस्तानी अंपायर के फैसले से हैरान रह गए फैन्स, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास
AajTak
पाकिस्तानी अंपायर अहसान रजा का एलबीडब्ल्यू फैसला शायद अब तक का सबसे चौंकाने वाला निर्णय रहा. नंगी आंखों से देखने पर गेंद स्पष्ट रूप से ऑफ-स्टंप मिस करती.
PAK vs AUS: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच कराची में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में खिलाड़ियों से ज्यादा पाकिस्तानी अंपायर अहसान रजा सुर्खियों में हैं. इसके पीछे की वजह उनका एक ऑनफील्ड डिसीजन रहा, जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
दरअसल, मुकाबले के तीसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी में मोहम्मद रिजवान के खिलाफ एलबीडब्ल्यू अपील हुई और अहसान रजा ने ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में निर्णय देते हुए आउट का इशारा किया. अहसान रजा का एलबीडब्ल्यू फैसला शायद अब तक का सबसे चौंकाने वाला निर्णय था क्योंकि नंगी आंखों से देखने पर गेंद स्पष्ट रूप से ऑफ स्टंप आसानी से मिस करती.
मोहम्मद रिजवान ने तुरंत डीआरएस लेने के लिए टी-शेप बनाया. रिप्ले में साफ दिखाई दिया कि पैट कमिंस की बॉल ऑफ स्टंप से काफी बाहर पिच हुई थी और गेंद का इम्पैक्ट भी काफी आउट साइड था, जिसके चलते बॉल किसी भी सूरत में विकेट्स पर नहीं लगती. ऐसे में तीसरे अंपायर ने रिजवान को नॉटआउट करार दिया.
हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने रिजवान को परेशान करना जारी रखा. नतीजतन अपने अगले ओवर में कमिंस ने ऑफ स्टंप के बाहर बॉल डाली, जिसे रिजवान ने डिफेंस करने का प्रयास किया. लेकिन गेंद बल्ले के बाहरी किनारे पर लगकर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में चली गई.
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 556 रनोंं पर घोषित कर दी. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 160 रनों की पारी खेली. इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 93 और स्टीव स्मिथ ने 72 रनोंं का योगदान दिया. जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 148 रनोंं पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने तीन और मिचेल स्वेपसन ने दो विकेट चटकाए.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी के आधार पर 408 रनोंं की विशाल बढ़त मिली. इस बड़ी लीड के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया है.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.