![PAK: प्रोटोकॉल का पालन करने कहो तो भड़क उठते हैं चीनी, अब दुखड़ा सुना रही हैं नवाज की बेटी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/66122feb656f6-maryam-073226144-16x9.jpg)
PAK: प्रोटोकॉल का पालन करने कहो तो भड़क उठते हैं चीनी, अब दुखड़ा सुना रही हैं नवाज की बेटी
AajTak
पाकिस्तान में चीनी नागरिकों को अक्सर निशाना बनाया जाता है. पड़ोसी मुल्क के अलग-अलग हिस्से में चीनी परियोजनाओं पर काम करने के लिए वे पाकिस्तान पहुंचते है. हाल ही में एक सुसाइड अटैक में पांच चीनी नागरिक मारे गए थे. इस हमले के बाद पीएम शहबाज शरीफ ने भी उन्हें सुरक्षा देने का निर्देश जारी किया है.
पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने चीनियों को लेकर हो रही अपनी सिरदर्दी बयां की है. हाल ही में एक विस्फोट में पांच चीनी नागरिक मारे गए थे, जिसपर उन्होंने कहा कि जब चीनी नागरिकों से सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा जाता है तो वे भड़क उठते हैं.
मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने फिर भी अलग-अलग परियोजनाओं में लगे चीनी नागरिकों को सुरक्षा देने का भरोसा दिया है. इसको लेकर उन्होंने एक हाई लेवल मीटिंग की थी. बैठक में लाहौर के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सैयद आमिर रजा और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें पंजाब भर में विकास परियोजनाओं में शामिल चीनी नागरिकों की सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारेंगे', राजनाथ सिंह के बयान पर भड़का पाकिस्तान, दी गीदड़भभकी
'आतंकवादी डिजिटल हो गए हैं'
मरियम ने कहा कि आतंकवाद ने एक मुश्किल युद्ध का रूप ले लिया है. उन्होंने कहा, "आतंकवादी डिजिटल हो गए हैं और हमें ऐसे प्लेटफार्मों पर उनसे आगे रहने की जरूरत है. इसके अलावा, आतंकवादियों के पास नए हथियार और तकनीक हैं. उनके पास अमेरिकी हथियार हैं जो उन्हें अफगानिस्तान में मिले थे. अफगानिस्तान से आने वाले हथियार कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती हैं."
सुसाइड अटैक में मारे गए थे चीनी नागरिक
![](/newspic/picid-1269750-20250206043551.jpg)
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंसा भड़क उठी है. शेख मुजीबुर्रहमान के घर को आग लगा दी गई और पूरा घर खाक हो गया. यह घटना आवामी लीग के प्रदर्शन से ठीक एक दिन पहले हुई. धानमंडी इलाके में बंगबंधु मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया, जिसे संग्रहालय में बदल दिया गया था. हमलावर बुलडोजर लेकर पहुंचे और घर को आग के हवाले कर दिया. इस बीच, आज के प्रदर्शन को देखते हुए हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. VIDEO
![](/newspic/picid-1269750-20250206024625.jpg)
बांग्लादेश में आवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले हिंसक झड़पें हुईं. ढाका के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया. बुलडोजर से भी हमला किया गया. इस बीच हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. VIDEO
![](/newspic/picid-1269750-20250206003238.jpg)
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.