PAK: पेट पर ईंटें बांधकर सो रही महिला, झकझोर देगी भूख की ये कहानी!
AajTak
एक मां और बेटी, भूख के कारण इतनी परेशान हो गईं कि उन्होंने अपने पेट पर ईंटें बांध लीं. मामला पाकिस्तान के लाहौर का है. कहीं से कोई उम्मीद नहीं दिख रही इसलिए ये लोग किडनी बेचने को भी तैयार हैं. पाकिस्तानी यूट्यूबर ने इस परिवार की तंगहाली की कहानी बताई है.
मां और बेटी गरीबी के कारण बदहाली का जीवन जीने को मजबूर हैं. इनकी बेबसी का आलम इस बात से ही लगा सकते हैं कि भूख ना लगे, इसलिए मां-बेटी दोनों ने पेट पर ईंटें बांध ली हैं. दोनों अपनी किडनी को भी बेचने को तैयार है. पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाली इस मां और बेटी का वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है.
हाल में इस परिवार से पाकिस्तानी यूट्यूबर सैयद बासित अली ने बात की. सैयद जब मां-बेटी से बातचीत कर रहे थे तो दोनों ही कई बार रोते-रोते बिलख पड़ीं. सैयद ने परिवार की माली हालत भी दिखाई, घर में बर्तन खाली पड़े थे. आटे का कनस्तर तक खाली था.
सैयद ने बताया कि खाने को कुछ नहीं हैं, इस कारण मां और बेटी दोनों ने ही पेट पर ईंटे बांध रखी हैं. इस परिवार के बारे में उन्हें पड़ोसियों से जानकारी मिली थी.
सैयद बासित को महिला ने बताया कि वह बीमार रहती हैं, सफेद मोतियाबिंद से ग्रस्त हैं. बेटी की नौकरी लगी लेकिन जहां वह गई, वहां भी लोगों ने उसे गलत नजरों से देखा. तभी सोच लिया कि भूख बर्दाश्त कर लेंगे लेकिन कोई गलत काम नहीं करेंगे.
महिला ने बताया कि बेटी की मंगनी हो चुकी है, लेकिन शादी करने के लिए पैसे नहीं हैं. वीडियो में मां और बेटी ने कहा कि वे अपनी किडनी बेचने को भी तैयार हैं. ताकि अपने परिवार के लिए कुछ पैसों का इंतजाम कर सकें.
सैयद बासित ने वीडियो में कहा कि परिवार ने तीन दिन से खाना नहीं खाया है. ईंट बांधने की वजह भी महिला ने बताई, उन्होंने कहा- 'भूख बर्दाश्त नहीं होती है, इस कारण ऐसा किया है.' यह कहते-कहते महिला रो पड़ी. महिला ने कहा कि बेटा भी जवान है, लेकिन उसे कोई नौकरी नहीं मिल रही है.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?