PAK क्रिकेटर बाबर आजम ने दिव्यांग नन्हे फैन को दिया जवाब, सोशल मीडिया यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
AajTak
पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान बाबर आजम के रिस्पॉन्स पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने इतने व्यस्त समय में भी बच्चे के लिए टाइम निकाल कर उसका हौसला बढ़ाया.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के (Pakistan Cricket) कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने हाल में फैंस के नाम एक खुली चिट्ठी में समर्थन के लिए आभार जताया था. बाबर आजम ने लिखा था कि प्लेयर्स और फैंस का खास रिश्ता है और दोनों एक दूसरे के बिना कुछ नहीं हैं. अब बाबर आजम ने इंग्लैंड में रहने वाले एक दिव्यांग प्रशंसक बच्चे के ट्वीट का जवाब दिया है. इसके लिए सोशल मीडिया पर बाबर आजम को खूब तारीफ मिल रही है. Thank you for a warm welcome and wonderful wishes, you little champ. May Allah always keep you blessed. Lots of love. ❤️ https://t.co/Sd4HN8OgBz ❤ that must have made his dayIndia Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.