PAK: इमरान खान महिला जज पर किया कमेंट वापस लेने को तैयार, नहीं मांगेंगे माफी
AajTak
इस्लामाबाद में एक रैली के दौरान शहबाज शरीफ सरकार पर हमला बोला था. इमरान खान ने रैली में धमकी भरे लहजे में इस्लामाबाद के आईजी पुलिस और डिप्टी आईजी पुलिस के खिलाफ केस करने की बात कही थी. वहीं इमरान खान ने उस महिला जज को भी धमकी दी थी, जिसने उनके करीबी शहबाज को रिमांड पर भेजने का ऑर्डर दिया था.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान महिला जज पर की गई अपनी विवादित टिप्पणी वापस लेने के तैयार हैं. हालांकि, उन्होंने इस मामले में माफी मांगने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है.
इमरान ने इस्लामाबाद में एक रैली के दौरान शहबाज शरीफ सरकार पर हमला बोला था. इमरान खान ने रैली में धमकी भरे लहजे में इस्लामाबाद के आईजी पुलिस और डिप्टी आईजी पुलिस के खिलाफ केस करने की बात कही थी. वहीं इमरान खान ने उस महिला जज को भी धमकी दी थी, जिसने उनके करीबी शहबाज को रिमांड पर भेजने का ऑर्डर दिया था.
इमरान खान ने न्यायपालिका पर उनकी पार्टी के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए उसका झुकाव सत्ताधारी सरकार की ओर बताया था. महिला जज को लेकर इमरान खान ने धमकी देते हुए कहा था कि उन्हें भी गंभीर परिणाम भुगतना होगा.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने करीबी शहबाज गिल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस रिमांड में उनके साथ शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया था. महिला जज को धमकाने के मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान खान को फटकार भी लगाई थी. चीफ जस्टिस ने इमरान खान के वकील से पूछा था कि क्या जजों को इस तरह धमकाया जाएगा?
इमरान खान के करीबी शहबाज गिल मामले को लेकर इस्लामाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने जोर देकर कहा था कि शहबाज के साथ यातना गलत थी. लेकिन किसी महिला जज को धमकाना, माफी लायक नहीं है. चीफ जस्टिस ने आगे कहा था कि इस पूरे मामले ने शहबाज गिल की निष्पक्ष सुनवाई को कंट्रोवर्शियल बना दिया है.
पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलर अथॉरिटी (PEMRA) ने इस मामले में इमरान खान के भाषण के लाइव टेलीकास्ट पर रोक लगा दी थी. हालांकि, बाद में इस बैन को हटा दिया गया था. इस मामले में PEMRA ने कहा था कि टीवी चैनल चेतावनी देने के बावजूद सरकारी प्रतिष्ठानों के खिलाफ कंटेंट के टेलीकास्ट को रोकने में नाकाम रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.