
'OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कॉन्टेंट पर सेंसरशिप लगनी चाहिए', क्यों बोले सलमान खान?
AajTak
इंटरव्यू में सलमान से पूछा गया कि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कॉन्टेंट में सेंसरशिप लेकर आने पर क्या सोच रखते हैं? सलमान ने इसपर बिना देरी के जवाब के कहा कि मुझे कई दिक्कतें हैं.
बॉलीवुड के टाइगर, सलमान खान ने हाल ही में एक जोरदार इंटरव्यू दिया. इसमें भाईजान ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. जान से मारने की धमकी, बुलेट प्रूफ गाड़ी, आसपास मौजूद कई गनमैन्स, दुबई का सेफ होना और इंडिया का नहीं, पापा बनने पर, रिलेशनशिप पर और ओटीटी प्लेटफॉर्म के सेंसरशिप पर भी. इंटरव्यू में सलमान से पूछा गया कि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कॉन्टेंट में सेंसरशिप लेकर आने पर क्या सोच रखते हैं? सलमान ने इसपर बिना देरी के जवाब के कहा कि मुझे कई दिक्कतें हैं.
सलमान ने कही ये बात सलमान बोले- मुझे बहुत सारी दिक्कतें हैं. मुझे लगता है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कॉन्टेंट पर सेंसरशिप लगना चाहिए. फिल्मों में एक्शन के दौरान अगर हम दो पंच ज्यादा मार देते हैं तो हमारी फिल्म को 'A' सर्टिफिकेट मिल जाता है. पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ अलग ही तरह का एक्शन चल रहा है. और वहां न A, B या C सर्टिफिकेट नहीं है.
खुद के बच्चे चाहते हैं सलमान सलमान को अक्सर ही बच्चों को प्यार करते, उनके साथ मस्ती करते, खेलते देखा जाता है. हर कोई जानता है कि सलमान को बच्चे कितने पसंद है. टीवी एंकर ने सलमान से उनके खुद के बच्चों की प्लानिंग को लेकर सवाल किया, जिसपर भाईजान ने कहा- मैंने खुद के बच्चे के लिए प्लान किया था. पर इंडियन लॉ के मुताबिक, मुझे ऐसे करने की इजाजत नहीं. यह मुमकिन भी नहीं. अब मुझे यह देखना होगा कि इसे कैसे करना है और मैं इसमें क्या कर सकता हूं.
सलमान को मिली थी धमकी पिछले महीने सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस ने एक्टर को Y कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है. सलमान ने खुद के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी भी खरीद ली है. इसपर सलमान ने कहा था कि मैं जहां भी जाता हूं, पूरी सिक्योरिटी मेरे साथ होती है. कई बार ट्रैफिक में मुश्किल हो जाता है, जब भीड़ ज्यादा होती है और सिक्योरिटी उन्हें रोकती है. मेरे फैन्स सड़क पर परेशान हो जाते हैं. यहां दुबई में मैं फ्रीली घूम रहा हूं. दुबई ज्यादा सेफ है. इंडिया में है कुछ प्रॉब्लम.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.