OTT पर हंगामा करने के बाद Kapil Sharma ने किया नई फिल्म का ऐलान, ये होगी हीरोइन
AajTak
इस फिल्म में कपिल शर्मा पहले कभी नहीं देखे जाने वाले अवतार में नजर आएंगे. कपिल शर्मा अपनी नई फिल्म में एक फूड डिलीवरी राइडर के रूप में दिखाई देंगे. कपिल शर्मा के अपोजिट एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी नजर आएंगी. शहाना, फिल्म में कपिल शर्मा की पत्नी की भूमिका निभाएंगी.
वो कहते हैं ना... अपोजिट्स अट्रैक्ट. अब यह बात सच होती नजर आ रही है. इस साल डायरेक्टर-एक्टर की एक जबरदस्त जोड़ी कोलैबोरेट करती हुए दिखाई देगी. राइटर-डायरेक्टर-प्रोड्यूसर नंदिता दास ने अपनी आगामी फिल्म के लिए कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के साथ हाथ मिलाया है.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.