
Oscar Awards 2023 Nomination: RRR को इस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिलने का चांस, 'छेलो शो' का भी होगा इंतजार
AajTak
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा अवार्ड्स, ऑस्कर्स के लिए फाइनल नॉमिनेशन अनाउंस होने का दिन आ गया है. भारत की तरफ से जहां ऑफिशियल एंट्री गुजरती फिल्म 'छेलो शो' है, वहीं RRR भी ऑस्कर की रेस में जोर शोर से दौड़ रही है. आइए बताते हैं नॉमिनेशन अनाउंसमेंट की डिटेल्स और RRR का कितना है चांस.
इंडियन सिनेमा के फैन्स के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. 95वें ऑस्कर अवार्ड्स के लिए आज फाइनल नॉमिनेशन अनाउंस होने हैं. भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री 'छेलो शो' (द लास्ट फिल्म शो) टॉप 15 में शॉर्टलिस्ट हो चुकी है और आज फैन्स को इंतजार होगा कि ये फाइनल नॉमिनेशन में भी जगह बनाए. दूसरी तरफ भारत से जिस एक फिल्म ने ऑस्कर कैम्पेन के लिए खूब माहौल बनाया है, वो है एसएस राजामौली की RRR. इंडिया की ऑफिशियल एंट्री बनने से चूकी RRR के मेकर्स ने खुद अपनी फिल्म के लिए कैम्पेन किया है. दुनिया भर के तमाम क्रिटिक्स और फिल्ममेकर्स ने RRR की खुलकर जोरदार तारीफ़ की है.
RRR 14 कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड्स के लिए दौड़ में शामिल हुई थी. मंगलवार को ऑस्कर अवार्ड्स के लिए फाइनल नॉमिनेशन अनाउंस होने के बाद ये तय हो जाएगा कि राजामौली की फिल्म किन कैटेगरी में अवार्ड जीतने के करीब पहुंचेगी. मगर इससे पहले एक बार ये जान लेते हैं कि किस कैटेगरी में RRR को नॉमिनेशन मिलने का चांस ज्यादा है.
बेस्ट पिक्चर एक फिल्म के लिए सबसे अल्टीमेट ऑस्कर अवार्ड 'बेस्ट पिक्चर' का होता है. इस कैटेगरी में The Banshees of Inisherin, TAR, Everything Everywhere All at Once, The Fabelmans, Elvis, Avatar: The Way of Water, Top Gun: Maverick और The Whale जैसी फिल्में हैं. इनमें से कई फिल्में इस साल के अवार्ड सीजन की फेवरेट रही हैं और लगातार बड़े इंटरनेशनल अवार्ड्स जीतती आ रही हैं.
दुनिया भर में जिस तरह की तारीफ इन फिल्मों को मिली है, उसे देखते हुए मुश्किल ही लगता है कि RRR को यहां फाइनल 10 नॉमिनेशन में जगह मिल पाएगी. वर्ल्ड सिनेमा के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक स्टीवन स्पीलबर्ग की The Fabelmans और Everything Everywhere All at Once (EEAAO) का चांस इस कैटेगरी में ऑस्कर जीतने के लिए सबसे आगे माना जा रहा है.
बेस्ट डायरेक्टर/ बेस्ट एक्टर दो बार 'बेस्ट डायरेक्टर' का ऑस्कर अवार्ड जीत चुके Steven Spielberg का नाम इस बार भी रेस में बहुत आगे है. उनके अलावा Dan Kwan और Daniel Scheinert (EEAAO) और Martin McDonagh का नाम भी बहुत चर्चा में है. इस कैटेगरी में RRR के लिए राजामौली को नॉमिनेशन मिलना काफी मुश्किल है. इसी तरह RRR के दोनों लीड एक्टर्स जूनियर एनटीआर और राम चरण को भी 'बेस्ट एक्टर' कैटेगरी में नॉमिनेशन मिलना मुश्किल है.
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग RRR के लिए जो भी बड़े इंटरनेशनल अवार्ड्स आए हैं, उनमें सबसे ज्यादा इस फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को मिले हैं. 'बेस्ट ओरिजिनल सॉंग' की कैटेगरी में एमएम कीरावानी का कम्पोज किया ये गाना बाकी सबसे बहुत आगे माना जा रहा है. गाने को सिर्फ नॉमिनेशन ही नहीं, बल्कि ऑस्कर में जीत के लिए भी बहुत मजबूत दावेदार माना जा रहा है. और इस कैटेगरी में भारत एक ऑस्कर आने की उम्मीद कर सकता है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.