
Orient Electric Aquator+ IoT : यूज करने में आसान, लेकिन क्या कीमत को जस्टिफाई करता है?
AajTak
Orient Electric Aquator+ IoT Geyser Review : वॉटर हीटर आजकल हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं. स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच की तरह अब गीजर भी स्मार्ट होते जा रहे हैं. यहां आज आपको Orient Electric Aquator+ IoT Geyser के बारे में बताने जा रहे हैं और इसकी कीमत 8899 रुपये है. इस गीजर का हमने कुछ समय तक इस्तेमाल किया और इसकी खूबियों और खामियों के बारे में जानते हैं.
Orient Electric Aquator+ IoT Geyser Review : वॉटर हीटर आजकल हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं. स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच की तरह अब गीजर भी स्मार्ट होते जा रहे हैं. यहां आज आपको Orient Electric Aquator+ IoT Geyser के बारे में बताने जा रहे हैं और इसकी कीमत 8899 रुपये है. इस गीजर का हमने कुछ समय तक इस्तेमाल किया और इसकी खूबियों और खामियों के बारे में जानते हैं.
Orient Electric Aquator+ IoT Geyser एक स्मार्ट गीजर है, जो कई एडवांस्ड फीचर्स और डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है. वैसे तो इसमें IoT का सपोर्ट है, जो इसे एडवांस्ड बनाता है उसके अलावा इसमें फिजिकल बटन्स भी हैं. इस गीजर की कीमत आइए इस गीजर के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Orient Electric Aquator+ IoT Geyser का डिजाइन
सबसे पहले शुरुआत डिजाइन से करते हैं. इसमें ओवल शेप मिलती है, जिसकी वजह से 15 लीटर का टैंक बड़ी ही आसानी छोटे और बड़े बाथरूम के अंदर इंस्टॉल हो जाता है. अपने डिजाइन की वजह से यह बहुत ज्यादा जगह कवर नहीं करता है.
ओरिएंट गीजर का टैंक ग्लासलाइन-कोटेड स्टील से तैयार किया है, जिसकी वजह से हार्ड वॉटर होने के बावजूद यह ज्यादा चलते हैं और इसमें जंग नहीं लगती है. देखने में भी इसकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी लगती है. डिजाइन में इसकी फिनिशिंग भी बेहतर है.
Orient Electric Aquator+ IoT Geyser कैपिसिटी और परफोर्मेंस

Realme 14T 5G Price in India: रियलमी ने बजट रेंज में अपना नया स्मार्टफोन Realme 14T लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. आइए जानते हैं डिटेल्स.