
Om vs Rocketry Box Office Collection Day 4: आदित्य रॉय कपूर की फिल्म डूबने की कगार पर, माधवन का उड़ेगा रॉकेट
AajTak
आदित्य रॉय कपूर की राष्ट्र कवच ओम और आर माधवन की रॉकेट्री द नम्बि इफेक्ट एकसाथ रिलीज हुई थीं. बॉक्स ऑफिस पर दोनों की शुरुआत भी बहुत धीमी रही. मगर सोमवार को दोनों फिल्मों की कमाई अलग-अलग कहानी कह रही है. जहां आदित्य की फिल्म पर फ्लॉप होने का खतरा मंडरा रहा है, वहीं माधवन के पास अभी एक बड़ा मौका है!
1 जुलाई को थिएटर्स में आईं दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पा रहीं. लेकिन जहां आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) की राष्ट्र कवच ओम फ्लॉप होने की तरफ बढ़ रही है, वहीं आर माधवन (R. Madhavan) की रॉकेट्री द नम्बि इफेक्ट एक अनोखा कमाल कर सकती है.
बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कम ही होता है कि कोई फिल्म अपने पहले दिन या वीकेंड से ज्यादा कमाई हफ्ते के कामकाजी दिनों में करे. लेकिन इसी साल 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) और तमिल फिल्म 'विक्रम' (Vikram) के हिंदी वर्जन ने ये कमाल किया था. इसलिए माधवन की फिल्म के पास एक बार फिर से ये कमाल करने का मौका है.
राष्ट्र कवच ओम के लिए मुश्किल है रास्ता
आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ओम (Rashtra Kavach Om) ने पहले दिन 1.25 करोड़ के साथ बॉक्स-ऑफिस पर अपना खाता खोला था. शनिवार-रविवार को भी फिल्म की कमाई डेढ़ करोड़ से कम ही रही. इस ने रविवार के 1.40 करोड़ के मुकाबले, सोमवार को लगभग 80 लाख का ही कलेक्शन किया है.
मनोज बाजपेयी की फिल्म सत्या का शाहरुख-माधुरी कनेक्शन, 'गोली मार भेजे में' गाने से खुश नहीं थे अनुराग कश्यप
बॉक्स ऑफिस आंकड़ों के शुरूआती अनुमान के हिसाब से, राष्ट्र कवच ओम 4 दिन में कुल 5 करोड़ के आसपास ही कमा पाई है. इतनी गिरावट के साथ ये भी तय हो गया है कि फिल्म फ्लॉप होने की तरफ बढ़ रही है. 'बागी' फ्रैंचाइजी और 'हीरोपंती 2' जैसी धमाकेदार हिट्स दे चुके अहमद खान, राष्ट्र कवच ओम के प्रोड्यूसर हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.