Odisha: लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए Nurse ने छोड़ दी नौकरी, लोगों ने महिला को किया सलाम
Zee News
Nurse Quits Job To Cremate Unclaimed Bodies: महिला ने बताया कि उन्होंने पिछले साल 300 कोविड मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार किया. वहीं पिछले ढाई साल में उन्होंने 500 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया.
भवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां अच्छी सैलरी पर नर्स के तौर पर काम करने वाली एक महिला ने अपनी जॉब छोड़ दी और अपने पति के साथ लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करने का काम शुरू कर दिया. महिला ने कोरोना संकट काल के बीच ये फैसला तब लिया जब संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार करने से उनके परिजन भी डर रहे हैं कि कहीं उन्हें कोरोना न हो जाए. बता दें कि इस महिला का नाम मधुस्मिता प्रुस्टी है. उन्होंने कहा कि वह कोलकाता में फोर्टिस हॉस्पिटल के पैनडेमिक डिपार्टमेंट में काम करती थीं. उन्होंने साल 2011 से 2019 तक हॉस्पिटल में सर्विस की. इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि वह लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने में अपने पति की मदद करेंगी क्योंकि उनके पैर में चोट लग गई थी. वह साल 2019 में ओडिशा वापस आ गईं और लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करना शुरू किया.More Related News