ODI World Cup 2023: रचिन रवींद्र ने उड़ाई पाकिस्तान की नींद, वॉर्म-अप मैच में 5 विकेट से जीता न्यूजीलैंड
AajTak
न्यूजीलैंड ने आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के वार्म-अप मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रचिन रवींद्र रहे. ओपनिंग करने उतरे रचिन रवींद्र ने 72 गेंदों पर 97 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और एक सिक्स शामिल रहा.
आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. वर्ल्ड कप के आगाज से पहले सभी 10 टीमों को दो-दो अभ्यास मैच खेलने हैं. इसी कड़ी में 29 सितंबर (शुक्रवार) को कुल तीन वॉर्म-अप मुकाबले निर्धारित थे, जिसमें दो ही खेले जा सके. जहां पाकिस्तान को न्यजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी, वहीं बांग्लादेश ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. जबकि साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान का मुकाबला बारिश के चलते रद्द कर दिया गया.
बांग्लादेश ने श्रीलंका को ऐसे किया चित
वर्ल्ड कप का पहला वॉर्म-अप मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 49.1 ओवरों में 263 रनों पर सिमट गई. पथुम निसंका ने आठ चौके और एक सिक्स की मदद से 64 गेंदों पर 68 रन बनाए. वहीं धनंजय डिसिल्वा ने 79 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से महेदी हसन ने सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को आउट किया.
264 रनों के टारगेट को बांग्लादेश ने 48 गेंद बाकी रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. ओपनर बल्लेबाजों तंजीद हसन और लिटन दास ने मिलकर जीत की बुनियाद रखी. तंजीद और लिटन ने पहले विकेट के लिए 131 रन जोड़े. तंजीद ने 10 चौके और दो छक्के की मदद से 84 रन बनाए, वहीं लिटन ने 61 रनों की पारी में 10 चौके उड़ाए. बाद में मेहदी हसन और मुश्फिकुर रहीम ने शानदार बल्लेबाजी करके बांग्लादेश को आसान जीत दिला दी. मिराज 67 और रहीम 35 रन बनाकर नाबाद लौटे.
Bangladesh have romped home to a dominant win against Sri Lanka in the warm-up game in Guwahati 🤩#BANvSL | #CWC23 | 📝: https://t.co/fR4VEK0TiR pic.twitter.com/Ld2dRgswDw
दूसरा वॉर्म-अप मैच साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच तिरुवनंतपुरम में होना था. हालांकि यह मुकाबला बारिश के चलते रद्द कर दिया गया. बारिश इतनी तेज हो रही थी कि टॉस तक नहीं हो पाया. इस मुकाबले के धुलने का मतलब ये हुआ कि अब इन दोनों टीमों को वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस के लिए सिर्फ एक मैच मिलेगा. साउथ अफ्रीका अपने दूसरे प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड से, जबकि अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका से भिड़ेगी.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.