Nykaa Stock: इस कंपनी के लिए एक और झटका, CFO ने दिया इस्तीफा, बिखर गए शेयर
AajTak
प्री-आईपीओ लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद से नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures के स्टॉक में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. इस वजह से इसके शेयर लगातार गिर रहे हैं. पिछले साल कंपनी की लिस्टिंग हुई थी.
ब्यूटी फैशन ई-रिटेलर Nykaa की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है. मंगलवार को शेयर साढ़े 4 फीसदी गिरकर बंद हुए. शेयरों में ये गिरावट निजी इक्विटी फर्म लाइटहाउस इंडिया के एक ब्लॉक डील की खबर की वजह से आई है. कहा जा रहा है कि लाइटहाउस इंडिया नायका के 1.8 करोड़ शेयर बेचने की तैयारी में है.
इस खबर के बाद निवेशक लगातार कंपनी के शेयर बेचकर बाहर निकल रहे हैं. 12 नवंबर तक लाइटहाउस इंडिया के पास Nykaa में 2.04 फीसदी हिस्सेदारी या 5.81 करोड़ से कुछ अधिक शेयर थे. कंपनी अब 320 करोड़ रुपये के शेयर बेच रही है.
वहीं इस बीच Nykaa कंपनी के CFO अरविंद अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है. वह 25 नवंबर को कार्यमुक्त हो जाएंगे. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है. Arvind Agarwal जुलाई 2020 में नायका के साथ जुड़े थे. इससे पहले वो अमेजन में कार्यरत थे.
बिक्री का प्राइस बैंड
रिपोर्ट के अनुसार, उम्मीद जताई जा रही है कि 180-183.5 रुपये के प्राइस बैंड पर नायका के शेयर बिक सकते हैं. प्री IPO निवेशक लॉक इन पीरियड समाप्त होने के बाद नायका के स्टॉक से लगातार निवेशक निकल रहे हैं. नायका के शेयर मंगलवार को 4.66 फीसदी गिरकर 174.95 रुपये पर क्लोज हुए. नायका के स्टॉक 186 रुपये पर ओपन हुए थे और इंट्रा डे हाई 187.25 रुपये पर पहुंचे. लेकिन इसके बाद स्टॉक टूट गए और 174.50 रुपये पर आ गए. इससे पहले सोमवार को भी नायका के शेयर 4 फीसदी टूटे थे.
लॉक-इन खत्म होने के बाद बुरा हाल
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.