NPS वात्सल्य या PPF... कौन सी स्कीम जल्दी बना देगी करोड़पति? ये है पूरा कैलकुलेशन
AajTak
NPS वात्सल्य योजना के तहत कोई भी भारतीय अभिभावक अपने बच्चे के नाम पर कम से कम 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकता है. अधिकतम रकम की कोई लिमिट नहीं है. जब 18 साल का बच्चा हो जाएगा तो आप इसमें जमा पैसा निकाल सकते हैं.
केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में एक योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आप अपने बच्चों के लिए पैसा जमा कर सकते हैं. यह योजना NPS वात्सल्य है, जिसके तहत 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस स्कीम में निवेश करने पर जब बच्चे बड़े होंगे तो उनके नाम से एक बड़ा फंड जमा जो जाएगा. ऐसे में यह बच्चों के फ्यूचर से जुड़ी स्कीम है.
NPS वात्सल्य योजना के तहत कोई भी भारतीय अभिभावक अपने बच्चे के नाम पर कम से कम 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकता है. अधिकतम रकम की कोई लिमिट नहीं है. जब 18 साल का बच्चा हो जाएगा तो आप इसमें जमा पैसा निकाल सकते हैं. हालांकि अगर आप चाहें तो इसे 60 साल के लिए भी रख सकते हैं, जिससे आपको मोटा पैसा मिल सकता है.
NPS वात्सल्य से कब कितना पैसा निकाल सकेंगे? इस स्कीम में बच्चे का अकाउंट कम से कम 3 साल तक पुराना होना चाहिए. बच्चे के 18 साल पूरे होने के बाद इस अकाउंट से 25 फीसदी अमाउंट एजुकेशन या इलाज के लिए निकाल सकते हैं. 18 साल की उम्र के बाद जमा रकम का 20 फीसदी हिस्सा निकाल सकते हैं. 80 फीसदी रकम की आप एन्युटी खरीद सकते हैं. इस एन्युटी से आपके बच्चे की पेंशन बनेगी, जो 60 साल के बाद मिलनी शुरू हो जाएगी.
क्या है पोस्ट ऑफिस की PPF योजना सरकार की ओर से पोस्ट ऑफिस के तहत पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) योजना चलाई जाती है, जो स्मॉल सेविंग स्कीम के तहत आती है. इस योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक अकाउंट खुलवा सकता है. ज्यादातर लोग बच्चों के लिए इस स्कीम में निवेश करते हैं, क्योंकि यह एक लॉन्ग टर्म स्कीम है जिसकी मैच्योरिटी 15 साल बाद पूरी होती है. हालांकि आप इसे 5-5 साल करके दो बार बढ़ा भी सकते हैं. इस योजना के तहत सालाना रिटर्न 7.1 फीसदी है.
पीपीएफ और एनपीएस वात्सल्य में अंतर
कौन सी योजना जल्दी बनाएगी करोड़पति?
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मेटरनिटी लीव दे दी, जिससे हंगामा मच गया. शिक्षक जीतेन्द्र कुमार को 2 से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी मिली, जो सरकारी पोर्टल पर दिखाया गया. सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया.