Noida: चौटिंग के जरिए धर्मांतण के रैकेट का खुलासा, 5 महीने में दर्श सक्सेना बन गया रेहान अंसारी
Zee News
सोशल मीडिया का इस्तेमाल अब युवाओं का ब्रेनवॉश करने के लिए भी किया जा रहा है. ये चैटिंग इतनी खतरनाक तक होती है कि दर्श सक्सेना कब रेहान अंसारी बन जाता है किसी को पता भी नहीं चल पाता. धर्मांतरण की इसी अनोखी साजिश का आज हम पर्दाफाश करेंगे.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) के सेक्टर-93 का रहने वाला दर्श पिछले 3 साल से अपने घर से लापता है. उसकी तलाश में परिवार वालों ने हर उस चौखट को खटखटाया है, जहां से उनका 19 साल का बेटा वापस आ जाता. लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. हारकर जब परिवार ने दर्श के सोशल मीडिया अकाउंट को खंगाला तो जो जानकारी निकालकर सामने आई उसने परिवार को हैरान और परेशान कर दिया. दर्श के फेसबुक में एक नूरिया (Nooriya) नाम की महिला थी, जिससे वो जनवरी 2018 से लगातार चैट कर रहा था. उस चैट को जब पड़ा तो पता चला कि चैट के जरिए ही दर्श को हिन्दू से मुसलमान बनने की साजिश रची जा रही थी. बताया जा रहा है कि इन्हीं पांच महीनों के बाद दर्श घर छोड़कर चला गया. परिवार के मुताबिक, इन 5 महीनों में दर्श कई बार शाहीनबाग और जामिया नगर भी गया.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?