Nitish Kumar USA Cricketer, T20 World Cup 2024: कहानी नीतीश कुमार की... खूब बदली हैं टीमें, अब टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के उड़ाए होश
AajTak
यूएसए के क्रिकेटर नीतीश कुमार आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. नीतीश ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अमेरिकी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. क्रिकेटर नीतीश कुमार टीमें बदलने में माहिर हैं. पहले नीतीश कनाडा की टीम का हिस्सा थे.
नीतीश कुमार... वो नाम जो इस समय पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा. चाहे राजनीति हो खेल जगत, ये नाम छाया हुआ है. राजनीति की बात करें तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीसरी बार बनने जा रही एनडीए सरकार में 'किंग मेकर' बनकर उभरे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने 12 सीटें जीती हैं और मोदी 3.0 में इस दल की अहम भूमिका रहने वाली है.
उधर. खेल जगत में यूएसए के क्रिकेटर नीतीश कुमार ने गदर काटा है. नीतीश ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. जब आखिरी गेंद पर अमेरिकी जीत को जीत के लिए 5 रन बनाने थे, तो नीतीश ने हारिस रऊफ की गेंद को चौके के लिए भेजा. इस चौके के चलते ही मैच सुपर ओवर में पहुंच सका. नीतीश ने 100 की स्ट्राइक-रेट से नाबाद 14 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल रहा. मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर की बारी आई, जिसमें अमेरिकी टीम ने पाकिस्तान को चित कर दिया. पाकिस्तान के खिलाफ यह यूएसए की पहली जीत रही.
#TeamUSA headed straight to the airport after their win against Pakistan ahead of their next @ICC @T20WorldCup clash against India in New York! 🤩✈️#T20WorldCup | #WeAreUSACricket 🇺🇸 pic.twitter.com/wZ2mkMIbDC
...जब नीतीश के साथ हुआ भयावह हादसा
नीतीश कुमार का जन्म 21 मई 1994 को ओंटारियो में हुआ था. नीतीश की क्रिकेटिंग जर्नी आसान नहीं रही है. नीतीश साल 2005 में एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. तब नीतीश अपने पिता के साथ इंग्लैंड की यात्रा पर गए थे. हालांकि उस हादसे में उनके पिता विकल की मृत्यु हो गई थी. हादसे के समय नीतीश कार की पिछली सीट पर बैठे थे. वो लगभग एक महीने तक अस्पताल में भर्ती रहे और कनाडा लौटने तक उन्हें अपने पिता की मृत्यु के बारे में पता नहीं चला था. नीतीश आगे चलकर इस दुखद हादसे से उबरने में कामयाब रहे और उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाई.
देखा जाए तो क्रिकेटर नीतीश कुमार टीमें बदलने में माहिर हैं. नीतीश ने अंडर-15 लेवल पर अमेरिका और फिर कनाडा के लिए क्रिकेट खेले. इसके बाद वह कनाडा की ओर इंटरनेशनल डेब्यू करने में भी कामयाब रहे. फरवरी 2010 में नीतीश ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपना ओडीआई डेब्यू किया था. उस समय नीतीश की उम्र 15 साल और 273 दिन थी. तब नीतीश वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी थे.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.