Nissan X-Trail: फॉर्च्यूनर और ग्लॉस्टर से मुकाबला! निसान ने पेश की अपनी नई SUV, जानें क्या है ख़ास
AajTak
Nissan X-Trail: इकलौती कार मैग्नाइट से सफर कर रही निसान इंडिया ने आखिरकार लंबे समय के बाद अपनी नई एसयूवी Nissan X-Trail को पेश किया है. बाजार में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लॉस्टर जैसी कारों से है. देखें इस SUV में क्या ख़ास है-
इकलौती कार मैग्नाइट से भारतीय बाजार में सफर कर रही निसान इंडिया ने आखिरकार लंबे समय के बाद अपनी नई एसयूवी Nissan X-Trail को पेश किया है. फिलहाल कंपनी ने अपनी इस SUV को प्रदर्शित मात्र किया है, जल्द ही इसकी कीमतों का भी ऐलान किया जाएगा. Nissan X-Trail का इंतज़ार लंबे समय हो रहा था और कंपनी इसे कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत लाने की तैयारी कर रही है. फिलहाल कंपनी के पोर्टफोलियो में केवल एक कार Magnite की है जो कई अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है.
कैसी है नई Nissan X-Trail:
निसान एक्स-ट्रेल का ये फोर्थ जेनरेशन मॉडल मूल रूप से कंपनी के CMF-C प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसकी बिक्री ग्लोबल मार्केट में साल 2021 से की जा रही है. हालांकि ओवरसीज मार्केट में ये एसयूवी 5-सीटर और 7-सीटर दोनों सीटिंग लेआउट के साथ आती है. लेकिन भारतीय बाजार में केवल थ्री-रो वर्जन यानी 7-सीटर वेरिएंट को ही पेश किया गया है.
लुक और डिज़ाइन के मामले में ये फुल साइज एसयूवी काफी बेहतर है. इसमें स्पिलिट हेडलैंप, V-मोशन ग्रिल दिया गया है जिसे कंपनी ने डार्क क्रोम से सजाया है. प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ राउंड शेप के व्हील आर्क इसके साइड प्रोफाइल को स्मार्ट लुक देते हैं. इसके अलावा इसमें डायमंड कट अलॉय व्हील दिया गया है. एसयूवी के पिछले हिस्से में रैपराउंड LED टेल-लैंप देखने को मिलता है.
SUV की साइज:
मिलते हैं ये फीचर्स:
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.