Nishi Singh Bhadli Death: जानें कौन थी निशी सिंह, कमल हासन के साथ 'हे राम' में किया काम, 4 साल से थीं पैरालाइज्ड
AajTak
निशी सिंह आमतौर पर टीवी सीरियल कबूल है और इश्कबाज के रोल के लिए जानी जाती हैं. वे 50 साल की थीं. एक्ट्रेस ने दो दिन पहले ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. निशी इंडस्ट्री में 8 साल से एक्टिव थीं. उनका पहला शो था दर्पण ग्रूप की कगार की आग. ये शो लखनऊ गंगा विकास निगम के लिए किया था.
टीवी की फेमस एक्ट्रेस निशी सिंह भादली का निधन हो गया है. निशी सिंह ने इश्कबाज और कबूल है जैसे फेमस सीरियलों से टीवी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी. गंभीर बीमारी से जूझ रहीं निशी ने रविवार को दोपहर तीन बजे इस दुनिया को अलविदा कह दिया. बताया जा रहा है कि बीते दो सालों में निशी को दो बार पैरालिसिस अटैक आ चुका था.
निशी के पति ने दी जानकारी निशी के पति संजय सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि पिछले 110 दिनों से वे लगातार अस्पताल में ही थीं. हमारे पास उनके इलाज के लिए भी पैसे नहीं बचे थे. इसलिए हमने लोगों से भी मदद की गुहार लगाई थी. वो पहले से बेहतर होने लगी थी, इसलिए हम उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज करा कर वापस ले आए थे. लेकिन शनिवार शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी फिर हम उन्हें लेकर कूपर अस्पताल पहुंचे, जहां दोपहर तीन बजे निशी ने आखिरी सांस ली.
कौन हैं निशी सिंह निशी सिंह आमतौर पर टीवी सीरियल कबूल है और इश्कबाज के रोल के लिए जानी जाती हैं. वे 50 साल की थीं. निशी दिल्ली की रहने वाली थीं. उन्होंने दिल्ली के ही बाल भारती पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूलिंग की थी. निशी ने ग्रैजुएशन भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही किया था. निशी की शादी संजय सिंह भादली से हुई, जो कि पेशे से खुद भी एक एक्टर ही हैं.
एक्ट्रेस ने दो दिन पहले ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. निशी इंडस्ट्री में 8 साल से एक्टिव थीं. उनका पहला शो था दर्पण ग्रूप का कगार की आग. ये शो लखनऊ गंगा विकास निगम के लिए किया था. राकेश दत्त, दिनेश खन्ना इस शो के डायरेक्टर थे. जहां से निशी की जर्नी शुरू हुई. निशी ने इसके बाद कई शोज किए. इसके बाद उन्हें बड़ा ब्रेक मिला दीपा मेहता की मॉनसून वेडिंग से. निशी ने डबिंग आर्टिस्ट के तौर पर इस फिल्म में काम किया था. इसके बाद ही निशी मुंबई शिफ्ट हो गई थीं.
कास्टिंग कंपनी का मालकिन थीं निशी
निशी ने अपनी कंपनी भी खोली थी. जिसका नाम था ब्राइट फेस टू फेस. ये एक कास्टिंग कंपनी थी. इस कंपनी के तहत निशी ने द मेमसाब, वॉटर जैसी फिल्मों की कास्टिंग की. इंटरनेशनल फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर की कास्टिंग के लिए भी लवलीन टंडन को सपोर्ट किया था. फिल्म में स्लम से लिए गए बच्चों को निशी ने ही कास्ट किया था. निशी कमल हासन की फिल्म हे राम में भी रोल कर चुकी हैं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.