New IT Rules: ट्विटर पर सख्त हुई सरकार, खत्म हुआ कानूनी संरक्षण, होगी कार्रवाई
Zee News
बता दें कि 25 मई को लागू हुए नए आईटी नियमों को ट्विटर ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है और इसी वजह से सरकार ट्विटर पर यह एक्शन लेने को लेकर मजबूर हुई है.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने ट्विटर पर सख्त एक्शन लेने की तैयारी कर रही है. नए आईटी नियमों को मानने के चक्कर में ट्विटर को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. सरकारी जराए से जानकारी मिली है कि नए दिशानिर्देशों का पालन न करने के कारण ट्विटर भारत में इंटरमीडियरी प्लेटफॉर्म का स्टेटस खो सकता है. जराए के अनुसार, ट्विटर का कानूनी संरक्षण खत्म हो गया है और अब इसको कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा. Twitter to lose its status as intermediary platform in India as it does not comply with new guidelines, it is the only social media platform among mainstream that has not adhered to new laws: Government sources — ANI (@ANI)More Related News