Netherlands Squad For T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड्स की टीम का ऐलान... इन 3 भारतीयों को भी मिली जगह
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नीदरलैंड्स की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स करेंगे. डच टीम में अनुभवी ऑलराउंडर रोएलोफ वैन डर मर्व और सीनियर बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन को जगह नहीं मिली है. दोनों खिलाड़ी चयन के लिए अनुपलब्ध थे.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब नीदरलैंड्स ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स करेंगे.
टीम में अनुभवी ऑलराउंडर रोएलोफ वैन डर मर्व और सीनियर बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन को जगह नहीं मिली है. दोनों खिलाड़ी चयन के लिए अनुपलब्ध थे. ऐसे में डच चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के स्पिनर टिम प्रिंगल और हार्ड-हिटिंग सलामी बल्लेबाज माइकल लेविट को टीम में जगह दी. लेविट ने फरवरी में नेपाल में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में नामीबिया के खिलाफ तूफानी शतक जड़कर सबको चौंका दिया था. तब लेविट ने 62 गेंदों पर 135 रन की पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके और 10 छक्के शामिल रहे थे.
🚨 𝗡𝗲𝘁𝗵𝗲𝗿𝗹𝗮𝗻𝗱𝘀 𝘀𝗾𝘂𝗮𝗱 🚨 For ICC Men’s T20 World Cup 2024 Get ready to cheer for #kncbrcicket #T20WorldCup #Cricket #OutOfThisWorld #kncbsquad #NORDEK pic.twitter.com/zCQL7vKKn3
ये तीन भारतवंशी खिलाड़ी शामिल
15 सदस्यीय डच टीम में भारतीय मूल के तीन खिलाड़ियों तेजा निदामानुरु, आर्यन दत्त और विक्रमजीत सिंह को जगह मिली है. तेजा का जन्म आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था. वहीं विक्रमजीत का जन्म पंजाब के चीमा खुर्द में हुआ था. सात साल की उम्र में ही विक्रमजीत नीदरलैंड्स चले गए थे. आर्यन दत्त का जन्म भारत में नहीं हुआ था, मगर उनके परिवार का पंजाब के होशियारपुर से खास कनेक्शन है. साल 1980 में आर्यन दत्त का परिवार नीदरलैंड्स जाकर बस गया था.
नीदरलैंड्स के हेड कोच रेयान कुक ने कहा, 'हम अच्छी तरह से संतुलित टीम का चयन करने में सक्षम हैं. पूरा विश्वास है कि हम अमेरिका और वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे. सभी खिलाड़ी अच्छी तरह से प्रशिक्षण ले रहे हैं. हमने पिछले दो विश्व कप में सराहनीय प्रदर्शन करने में कामयाबी हासिल की थी. टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचने के लिए हमारे सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं.'
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.