NEET पेपर लीक मामले की जांच में आएगी तेजी, EOU ने शुरू की CBI को केस सौंपने की प्रक्रिया
AajTak
NEET पेपर लीक मामले में बड़ी खबर सामने आई है. बिहार में EOU ने CBI को केस सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब तक EOU इस मामले की जांच कर रहा था. जांच के रिकॉर्ड CBI को सौंप दिए गए हैं. CBI अब अलग-अलग जगहों पर जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.