NASA की Satellite का डर दिखाकर Delhi Police ने आरोपियों से कबुलवाया जुर्म, 2 गिरफ्तार
Zee News
Fearing NASA satellite accused confessed: दोनों आरोपियों को बताया गया कि जिस दिन ये वारदात हुई थी तुम दोनों साथ थे. सैटेलाइट से तस्वीरें हमारे पास आ गई हैं. इस इलाके में नासा की सैटेलाइट नजर रखती है.
नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो इतने शातिर हैं कि पुलिस को जांच के दौरान लगातार भटकाते रहे. फिर पुलिस ने आरोपियों का नासा की सैटेलाइट का ऐसा डर दिखाया (Fearing NASA satellite accused confessed) कि उन्होंने कत्ल को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. दिल्ली के आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी परविंदर ने ज़ी न्यूज़ को बताया कि 5 अप्रैल को दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक शख्स का शव मिला था. जिसके चेहरे पर चोट के निशान थे और पूरा चेहरा कुचला हुआ था. पुलिस (Police) ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की.More Related News