Narendra Modi ने इस देश के PM दो दिया न्योता, Corona की दूसरी लहर में मदद के लिए बोले- 'Thanks'
Zee News
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोरोना के खिलाफ जंग में भारत की मदद करने के लिए वियतनाम की सरकार का धन्यवाद किया. साथ ही Pham Minh Chinh को भारत आने का न्योता भी दिया.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वियतनाम के पूर्व सुरक्षा अधिकारी और वहां की कम्युनिस्ट पार्टी के नेता फाम मिन्ह चीन्ह (Pham Minh Chinh) को प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि उनके कुशल निर्देशन में दोनों देशों के बीच व्यापक सामरिक साझेदारी और भी मजबूत होगी. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई और इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा की गई. साथ ही सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी हुआ. PMO के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने एक खुले, समावेशी, शांतिपूर्ण और नियम आधारित हिंद महासागर क्षेत्र को लेकर दोनों देशों के समान विचारों का हवाला देते हुए कहा, ‘भारत-वियतनाम व्यापक सामरिक साझेदारी क्षेत्रीय शांति, समृद्धि और विकास को बढ़ावा देने में योगदान दे सकती है.’More Related News