Narada Sting Operation: अपने नेताओं की गिरफ़्तारी पर ममता सख्त, जाएगी कोर्ट
Zee News
नारदा स्टिंग मामले (Narada scam) की जाँच कर रही सीबीआई (CBI) ने सोमवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के तीन नेताओं समेत चार लोगों को गिरफ़्तार कर लिया. जिस की वजह से तृणमूल कांग्रेस ने कड़ा रुख अपनाया है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की गिरफ़्तारी को लेकर पार्टी ने कोर्ट जाने का फैसला किया है. टीएमसी के रुक्ने पार्लियामेंट कल्याण बनर्जी ने ये जानकारी दी. We’re moving to court. You know SC made a judgment during COVID-19 times that police can't unnecessarily detain, arrest any person. Despite that, CBI & police have arrested (our members): TMC MP over the arrest of 4 TMC leaders by CBI टीएमसी रुक्ने पार्लियामेंट कल्याण बनर्जी ने सहाफियों से बातचीत में कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फ़ैसले में कहा था कि कोरोना के दौर में पुलिस किसी को बेवजह हिरासत में न ले या गिरफ्तार न करे. इसके बावजूद सीबीआई और पुलिस ने हमारे चार नेताओं को गिरफ़्तार किया है."More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?