Nandan Nilekani Family: पति ने की थी इस बड़ी कंपनी की शुरुआत, पत्नी दिल खोलकर करती हैं दान!
AajTak
Nandan Nilekani टेक दिग्गज इंफोसिस के को-फाउंडर हैं और एन आर नारायण मूर्ति के दोस्त व बिजनेस पार्टनर हैं. उनकी गिनती भारत के सबसे बड़े दानवीरों में की जाती है और वे अपनी पत्नी रोहिणी नीलेकणि के साथ संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा हर साल दान करते हैं.
भारतीय कॉरपोरेट सेक्टर में दान देने वाले अरबपतियों (Billionaires) की लिस्ट में लंबी है और ये बिजनेसमैन अमीर कमाई का एक बड़ा हिस्सा सामाजिक कार्यों (Social Work Donation) के लिए दान देते हैं. देश के टॉप दानवीरों में इंफोसिस के को फाउंडर नंदन नीलेकणि (Nandan Nilekani) भी शामिल हैं, जो दान देने के मामले में खासी चर्चा में रहते हैं. बीते साल 2023 में उन्होंने 1.89 अरब रुपये का दान किया था. खास बात ये है कि नंदन नीलेकणि ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी भी देश की सबसे बड़ी दानवीर महिला हैं.
नारायणमूर्ति के साथ शुरू की थी Infosys आईटी सेक्टर के दिग्गजों का जिक्र होता है, तो फिर नंदन नीलेकणि एक जाना-माना नाम है. देश की दूसरी सबसे बड़ी IT Firm Infosys के को-फाउंडर, नीणेकणि एन आर नारायणमूर्ति के खास दोस्त और बिजनेस पार्टनर हैं. नारायणमूर्ति के साथ उन्होंने इंफोसिस को बुलंदियों पर पहुंचाया है. बिजनेस के साथ-साथ उन्हें जिस दूसरे काम के लिए पहचाना जाता है, वो है दान. जी हां नंदन नीलेकणि अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा हर साल दान करते हैं. EdelGive Hurun India Philanthropy List 2023 के मुताबिक, बीते साल उन्होंने अपनी संपत्ति में से 1.89 अरब रुपये का बड़ा दान दिया था. उनके द्वारा दान दी जाने वाली राशि साल-दर-साल बढ़ रही है.
पत्नी देश की सबसे दानवीर महिला Nandan Nilekani के साथ ही उनकी पत्नी रोहिणी नीलेकणि भी दिल खोलकर दान करती हैं. यही नहीं, उन्हें देश की सबसे दानवीर महिला भी कहा जाता है. ये ऐसे ही नहीं है, बल्कि उनके द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए दिए गए दान के आंकड़ों से भी साफ हो जाता है. एडेलगिव हुरुन इंडिया परोपकार सूची-2023 को देखें तो नंदन नीलेकणी की पत्नी रोहिणी ने बीते साल 2023 में 1.70 अरब रुपये का दान किया था. रोहिणी नीलेकणि के दान की रकम भी हर साल बढ़ रही है. इससे पहले साल 2022 में उन्होंने अपनी संपत्ति में से करीब 1.20 अरब रुपये की रकम दान कर दी थी.
3.2 अरब डॉलर है नंदन नीलेकणि की नेटवर्थ फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स (Forbe's Billionaires Index) के मुताबिक, आईटी दिग्गज नंदन नीलेकणि देश के सबसे बड़े अरबपतियों की लिस्ट में शुमार हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 3.2 अरब डॉलर या 26,547 करोड़ रुपये से ज्यादा है. Nandan Nilekani साल 2023 में उस समय खासा सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) को 315 करोड़ रुपये का दान दिया था. संस्थान के 50 साल पूरे होने के मौके पर उन्होंने ये दान दिया था. यहां बता दें कि नीलेकणि इस संस्थान के छात्र रहे हैं और साल 1973 में उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल करने के लिए IIT बॉम्बे में एडमिशन लिया था.
इंफोसिस को बुलंदियों पर पहुंचाया Infosys आज देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है. इसे इस मुकाम पर पहुंचाने में नंदन नीलेकणि का भी अहम रोल रहा है. दरअसल, इंफोसिस कंपनी की शुरुआत साल 1981 में हुई थी और इसे एनआर नारायणमूर्ति (NR Narayana Murthy) ने अपने 6 खास दोस्तों के साथ मिलकर शुरू किया था. इसमें नंदन नीलेकणि के अलावा एन.एस. राघवन, एस गोपालकृष्णन, एस.डी. शिबुलाल, के दिनेश और अशोक अरोड़ा शामिल थे. इंफोसिस NASDAQ पर लिस्ट होने वाली भारत की पहली कंपनी बनी थी. वहीं आज इसका कारोबार दुनियाभर में फैला हुआ है और Infosys Market Cap 7 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...