
Naagin 6 Written Update: मौत के बाद भी जिंदा है असुर, उर्वशी के सामने आया प्रथा का नागिन अवतार!
AajTak
घर में इतनी सारी टेंशन चल रही हैं कि इंसान से खाना तक ना खाया जाये, लेकिन ऐसे हालातों में भी प्रथा और ऋषभ का रोमांस चालू है. मतलब गजब है. खैर, ललित जिंदा होकर भी जिंदा रहने की हालात में नहीं है. इतना सब होने के बाद भी प्रथा की मुसीबतें कम नहीं हुई हैं.
Naagin 6 March 12 Written Update: रविवार के एपिसोड में नागिन 6 (Naagin 6) में बहुत सारी चीजें एक साथ देखने को मिलीं. एक तरफ जहां असुर जिंदा बच निकला है. वहीं दूसरी ओर प्रथा का सच उर्वशी के सामने आ चुका है. ऋषभ को पहले से ही प्रथा पर शक है. शेष नागिन अब हर तरफ से फंसती दिखाई दे रही है. चलिये जानते हैं कि वीकेंड एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
जिंदा है असुर महाशिवरात्री की रात पर छोटी और बड़ी शेष नागिन ने मिल कर ललित को जान से मारने की कोशिश की थी. पर असल में ऐसा हो नहीं पाया और ऋषभ अपने पिता को बचाकर सुरक्षित घर ले आता है. ऋषभ को पूरा यकीन है कि उसके पिता की ऐसी हालत प्रथा की वजह से हुई है. होश में आने के बाद ललित प्रथा का सच बताने की कोशिश करता है. पर बता नहीं पाता. इतने में डॉक्टर बताते हैं कि उसकी यादाश्त जा चुकी है.
शो में इंस्पेक्टर के रूप में शिखा सिंह की एंट्री हो चुकी है. वहीं पिता को बचाने के बाद ऋषभ पुलिस से उसके अंकल को ढूंढ निकालने की सिफारिश करता है. इतनी सारी उलझनों के बीच ऋषभ की मां को अपने पति और उर्वशी के रिश्ते पर शक होता है. वहीं टूटे दिल के साथ रीम, ऋषभ से दूरे जाने की कोशिश करती है. पर रितेश उसे ये कहकर रोक लेता है कि अगर वो दोनों साथ आ जायें, तो उन्हें उनका प्यार मिल सकता है. वैसे ये सपना अच्छा है, हकीकत में बदलेगा या नहीं. वो वक्त बतायेगा.
पुष्पा 2 में हिंदी ऑडियंस पर मेकर्स का फोकस, फिर से छा जाने को तैयार अल्लू अर्जुन
रोमांटिक हुए प्रथा-ऋषभ घर में इतनी सारी टेंशन चल रही हैं, लेकिन ऋषभ और प्रथा का रोमांटिक मोड ऑन है. मतलब के लिये ही सही, लेकिन दोनों के बीच की नजदीकियां बढ़ती दिखीं. खैर, दो-चार रोमांटिक बातें करने के बाद प्रथा अपने काम पर वापस लग जाती है और अपनी बड़ी बहन के साथ मिलकर ललित को डराने की कोशिश करती है. इसी दौरान प्रथा के कमरे से उर्वशी को उसकी उतरी हुई केंचुली मिल जाती है. बस फिर क्या था. उर्वशी का शक दोगुना बढ़ जाता है.
बिखरी जुल्फों में अनुष्का शर्मा के नेचुरल लुक ने किया इंप्रेस, इस खास चीज की हैं दीवानी

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.