
Naagin 6: हिंदुस्तान-चंगिस्तान में होगा युद्ध, अब देश को दुश्मनों से कैसे बचायेगी शेष नागिन?
AajTak
चंगिस्तान और हिंदुस्तान में जंग छिड़ने वाली है. चंगिस्तान की नागिन, शेष नागिन को युद्ध के लिये ललकारती दिखाई दे रही है. दुश्मन देश की नागिन, शेष नागिन (Tejasswi Prakash) से कहती है कि तुम्हारे देश के कण-कण में घोल दूंगी महामारी.
नागिन 6 (Naagin 6) के अपकमिंग एपिसोड में कई सारे नये ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाले हैं. एकता कपूर के शो में नागिन और शेष नागिन के अलावा लाल नागिन की एंट्री होती देखी जायेगी. शो की ये तीसरी नागिन कोई और नहीं, बल्कि टेलीविजन शोज की क्वीन रश्मि देसाई हैं. जैसा कि सबको पहले से ही अंदाजा था. नागिन 6 में रश्मि देसाई की एंट्री हो चुकी है.
हिंदुस्तान-चंगिस्तान में होगा युद्ध बीते वीकेंड एपिसोड में दिखाया गया था कि एक नागिन ऐसी है, जो दुश्मनों से मिलकर देश को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है. तीसरी नागिन का चेहरा सामने आ चुका है. नागिन के रूप में रश्मि देसाई हिंदुस्तान को तबाह करने की कोशिश करती दिखाई देंगी. हांलाकि, सर्वश्रेष्ठ शेष नागिन के होते हुए उसकी ये इच्छा पूरी नहीं हो सकेगी.
'अनुपमा' फेम Anagha Bhosale ने छोेड़ी एक्टिंग, शोबिज इंडस्ट्री को कृष्ण भक्ति में बताया बाधा
असल में नागिन 6 का नया प्रोमो सामने आ चुका है. प्रोमो के मुताबिक, चंगिस्तान और हिंदुस्तान में जंग छिड़ने वाली है. चंगिस्तान की नागिन, हिंदुस्तान को युद्ध के लिये ललकारती दिखाई दे रही है. दुश्मन देश की नागिन, शेष नागिन (Tejasswi Prakash) से कहती है कि तुम्हारे देश के कण-कण में घोल दूंगी महामारी. इसके बाद शेष नागिन उसे जवाब देते हुए कहती है कि तू मेरे देश का विनाश करने आई है ना. मैं तेरा विनाश कर दूंगी. बस फिर दोनों नागिन बिल्लियों की तरह लड़ने लगती हैं. शेष नागिन दुश्मनों से देश को बचा पाएगी या नहीं. ये जानने के लिये शो का अपकमिंग एपिसोड देखना पड़ेगा.
Shamita Shetty को गर्लफ्रेंड बताने से कतराए Raqesh Bapat, बोले- मेरी अच्छी दोस्त, क्या हो गया ब्रेकअप?
क्या रश्मि की एंटी से होगा धमाल? तेजस्वी प्रकाश और सिंबा नागपाल स्टारर शो पहले से ही टीआरपी लिस्ट में नंबर वन चल रहा है. वहीं अब शो में रश्मि देसाई अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के लिये रेडी हैं. नागिन से पहले रश्मि और तेजस्वी को बिग बॉस में लड़ते-झगड़ते देखा गया था. रश्मि के फैंस नागिन में उनकी एंट्री को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. देखना दिलचस्प होगा कि रश्मि के आने से एकता के शो की टीआरपी का लेवल कहां तक पहुंचता है. आप शो देख रहे हैं ना?

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.