Myanmar की सेना के सताए पहुंच रहे India, प्रदर्शन के दौरान Firing में घायल 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
Zee News
म्यांमार (Myanmar) की सेना के सताए भारत (India) पहुंच रहे हैं और भारत भी बड़े दिल के साथ उन्हें शरण दे रहा है. शुक्रवार को गोलियों से जख्मी हुए म्यांमार के तीन नागरिक सीमा पार कर भारत पहुंचे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गुवाहाटी: म्यांमार (Myanmar) की सेना के सताए भारत (India) पहुंच रहे हैं और भारत भी बड़े दिल के साथ उन्हें शरण दे रहा है. शुक्रवार को गोलियों से जख्मी हुए म्यांमार के तीन नागरिक सीमा पार कर भारत पहुंचे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधिकारी विक्रमजी सिंह ने बताया कि म्यांमार के सीमावर्ती तामू कस्बे में सुरक्षा कर्मियों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद गुरुवार रात म्यांमार के एक दर्जन लोग सीमा पार करके मणिपुर आ गए थे. विक्रमजी सिंह ने आगे बताया कि भारत (India) के सीमाई कस्बे मोरेह के निवासियों ने म्यांमार से आए लोगों को शरण दी और उन्हें अस्पताल ले गए. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को म्यांमार के आठ नागरिकों को वापस उनके देश भेज दिया गया और केवल मानवता के आधार पर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि म्यांमार में एक फरवरी को सैन्य तख्तापलट होने के बाद से सेना की कार्रवाई जारी है, जिसके चलते लोग सीमा पार कर भारत आ रहे हैं.More Related News