
'Munna Bhai MBBS में सर्किट का रोल सुनकर क्यों अरशद हुए तैयार, बोले- पता था किरदार है बेवकूफ
AajTak
अरशद वारसी ने कहा कि मैं स्क्रिप्ट को एक ऑडियन्स के तरह सुनता हूं. कहानी सुनने के बाद मैं अपनी गट फीलिंग के साथ जाता हूं. सोचता हूं कि इस रोल को करूं या न करूं, इसे रिजेक्ट कर दूं.
अरशद वारसी ने घर-घर में अपने किरदार 'सर्किट' से लोगों के बीच जगह बनाई. संजय दत्त की फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में 'सर्किट' को खूब पसंद किया गया. करियर के लिए भी यह फिल्म काफी सक्सेसफुल रही. आज भी 'सर्किट' का किरदार पॉपुलर कॉमिक कैरेक्टर्स में शुमार होता है, लेकिन अरशद वारसी को लगता है कि उनका यह रोल काफी मूर्खों वाला था. इसमें कुछ दम नहीं था.
अरशद वारसी ने कही यह बात इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में अरशद वारसी ने कहा कि उन्होंने 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' केवल संजय दत्त के लिए की. अरशद वारसी ने कहा कि फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी भी जानते थे कि यह किरदार कितना मूर्खों वाला है. स्क्रिप्ट में भी इसे उस तरह से दिखाया गया. मेरे से पहले यह रोल मकरंद देशपांडे को मिला था, लेकिन उन्होंने इसे करने से इनकार कर दिया. इसके बाद अरशद वारसी को यही रोल 'लगे रहो मुन्नाभाई' में भी करने को मिला. पिछली फिल्म की ही तरह अरशद वारसी ने इस फिल्म में भी ऑडियन्स का अपनी टाइमिंग से दिल जीत लिया. दिलचस्प बात यह है कि अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' में अरशद वारसी का रोल कुछ इसी तरह का दिखाया गया है.
सर्किट से फुंसुक वांगड़ू तक, नाम की तरह मजेदार हैं राजकुमार हिरानी के ये किरदार
अरशद वारसी ने कहा कि मैं स्क्रिप्ट को एक ऑडियन्स के तरह सुनता हूं. कहानी सुनने के बाद मैं अपनी गट फीलिंग के साथ जाता हूं. सोचता हूं कि इस रोल को करूं या न करूं, इसे रिजेक्ट कर दूं. फरहाद ने जब मुझे 'बच्चन पांडे' के कहानी बताई तो मैंने उसी क्षण यह फिल्म करने का सोच लिया. फरहाद को इस किरदार में काफी विश्वास था. इस फिल्म के दौरान हमारे कई क्रिएटिव चीजों को लेकर बातचीत हुई.
9 फिल्मों में बोमन ईरानी-अरशद ने संग किया काम, बताए अपने पसंदीदा किरदार
अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा फिल्म 'बच्चन पांडे' में कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आने वाली हैं. फिल्म 18 मार्च को रिलीज हो रही है. होली के मौके पर अक्षय अपने फैन्स को सरप्राइज देने के लिए आ रहे हैं. इस फिल्म की कमाई से भी काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं. फिल्म में प्रतीक बब्बर, संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी और अभिमन्यू सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फरहाद सामझी ने इसका निर्देशन संभाला है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.