Mumbai में डेल्टा प्लस वेरिएंट से पहली मौत, बुजुर्ग महिला को लगे थे Coroa वैक्सीन के दोनों डोज
Zee News
महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट की वजह से मरने वालों की तादाद बढ़कर अब 2 हो गई है.
मुंबई: महाराष्ट्र के दारुल हुकूमत मुंबई (Mumbai) में कोविड-19 (Covid-19) के डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) से पहली मौत हुई है. मृतक 63 वर्षीय महिला है जिसने वैक्सीन के दोनों डोज लिए थे. 21 जुलाई को वह टेस्ट में कोविड पॉजिटिव पाई गई थीं और 27 जुलाई को उनका इंतिकाल हो गया. महिला को डायबिटीज समेत कई परेशानियां थीं. बीएमसी की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंगला गोमारे ने बताया, 'डेल्टा प्लस वेरिएंट से ग्रस्त पूर्वी उपनगर की 60 वर्ष से ज्यादा उम्र की एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है.'More Related News