Mumbai में कामकाजी महिलाओं को बड़ा तोहफा, महाराष्ट्र सरकार बनाएगी 450 कमरों का हॉस्टल
Zee News
Maharashtra: मुंबई में कामकाजी महिलाओं की बड़ी समस्या हल हो जाएगी. यहां महिलाओं को रहने के लिए पीजी या हॉस्टल के लिए नहीं भटकना पड़ेगा. सरकार 450 कमरों का हॉस्टल बनाने जा रही है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) कामकाजी महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है. मुंबई (Mumbai) में बाहर से काम करने के लिए आने वाली महिलाओं की बड़ी समस्या खत्म होने जा रही है. दूर से मुंबई में नौकरी के लिए आने वाली महिलाओं को अब रहने के ठिकाने के लिए भटकना नहीं होगा. महाराष्ट्र सरकार कामकाजी महिलाओं के लिए एक बड़ा हॉस्टल बनाने जा रही है. बता दें एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) की बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने मुंबई में काम करने वाली महिलाओं के लिए एक हॉस्टल बनवाने की सरकार से मांग की थी. सरकार अब इस दिशा में काम करने जा रही है. महिलाओं की परेशानी को देखते हुए सरकार ताड़देव स्थित म्हाडा संक्रमण शिविर की जगह पर 1 हजार महिलाओं के लिए 450 कमरों का हॉस्टल बनाने जा रही है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?