Mumbai: कोरोना के बढ़ते केस के बीच BMC का बड़ा फैसला, बिना कोरोना टेस्ट के नहीं मिलेगी किसी भी मॉल में एंट्री
Zee News
Rapid Antigen Test mandatory for entering in malls: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के फैसले के बाद अब मुंबई के किसी भी मॉल में एंट्री के लिए कोरोना वायरस का एंटीजन टेस्ट (Coronavirus Antigen Test) कराना होगा.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus in Maharashtra) के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बड़ा फैसला लिया है. अब मुंबई के किसी भी मॉल में एंट्री के लिए कोरोना वायरस का एंटीजन टेस्ट (Coronavirus Antigen Test) कराना होगा. बीएमसी के फैसले के अनुसार सोमवार से एंटीजन टेस्ट जरूरी होगा. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, बीएमसी (BMC) ने सभी मॉल्स को तैयारी के लिए 21 मार्च तक का समय दिया है और इसके बाद 22 मार्च से सभी मॉल्स के लिए स्वैब कलेक्शन की फैसिलिटी अनिवार्य होगी. इसके लिए एक टीम एंट्री गेट पर लगाई जाएगी, जो टेस्ट करेगी. बीएमसी ने कहा है कि वह मुंबई में सभी मॉल में कोरोना वायरस टेस्ट के सैंपल लेने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट की फैसिलिटी प्रोवाइड करवाएगा.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?