MUM vs MP Final, Syed Mushtaq Ali: रजत पाटीदार की पारी बेकार... सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव ने मुंबई को जिताया खिताब
AajTak
Mumbai vs MP Final, Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 सीजन का फाइनल मुकाबला रविवार (15 दिसंबर) को खेला गया. यह खिताबी मुकाबला मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच हुआ. इसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला और खिताब दोनों अपने नाम कर लिए.
Mumbai vs MP Final, Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 सीजन का फाइनल मुकाबला रविवार (15 दिसंबर) को खेला गया. यह खिताबी मुकाबला मुंबई और मध्यप्रदेश के बीच हुआ. इसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला और खिताब दोनों अपने नाम कर लिए.
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए रजत पाटीदार की कप्तानी वाली मध्य प्रदेश टीम ने 175 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में मुंबई की टीम ने 17.5 ओवर ही में 5 विकेट गंवाकर 180 रन बनाते हुए यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.
फाइनल में एक विकेट लेने वाले और नाबाद 36 रन बनाने वाले सूर्यांश शेडगे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जबकि अजिंक्य रहाणे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे. उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 469 रन बनाए.
पाटीदार ने खेली कप्तानी पारी, टीम को संभाला
मैच में पहले बैटिंग करते हुए मध्य प्रदेश टीम ने 8 विकेट पर 174 रन बनाए थे. टीम की शुरुआत खराब रही थी. टीम ने 6 पर 2 विकेट गंवा दिए थे. फिर 86 रनों पर आधी टीम सिमट गई थी. ऐसी स्थिति में कप्तान पाटीदार ने मोर्चा संभाला और 40 गेंदों पर 81 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेल डाली.
पाटीदार ने अपनी पारी में 6 छक्के और इतने ही चौके जमाए. उनके अलावा कोई भी प्लेयर 25 रनों का आंकड़ा नहीं छू सके. जबकि मुंबई की ओर से शार्दुल ठाकुर और रोयस्टन डायस ने 2-2 विकेट झटके.
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 सीजन के ऑक्शन में 5 टीमों ने मिलकर कुल 19 खिलाड़ी खरीदे, जिन पर कुल 9.05 करोड़ रुपये लुटाए. इस बार नीलामी में कुल 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इन पर 5 फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI), गुजरात जायंट्स (GG), यूपी वॉरियर्ज (UPW), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दांव लगाया.
'जेल जाना वरदान साबित हुआ', नवजोत सिंह सिद्धू ने खोले अपनी जिंदगी के राज, युवाओं को दे डाली ये नसीहत
नवजोत सिद्धू ने एजेंडा आजतक के दौरान अपने जिंदगी से जुड़े राज खोले. नवजोत सिंह सिद्धू साल 1983 से 1999 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. ओपनर बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत के लिए 51 टेस्ट, 136 वनडे इंटरनेशनल में भाग लिया.