'सूरज शिल्पा शेट्टी की तरह खूबसूरत...', दिग्गज ज्योफ्री बायकॉट के इस कमेंट पर क्या बोले नवजोत सिंह सिद्धू
AajTak
नवजोत सिद्धू ने एजेंडा आजतक के दौरान अंग्रेज दिग्गज ज्योफ्री बायकॉट से जुड़ा किस्सा सुनाया. सिद्धू के जवाब से तब बायकॉट चकित रह गए थे. नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत के लिए 51 टेस्ट, 136 वनडे इंटरनेशनल में भाग लिया था.
Agenda Aaj Tak 2024: एजेंडा आजतक के दूसरे दिन (14 दिसंबर) 'ठोको ताली!' सेशन में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भाग लिया. नवजोत सिद्धू ने इस दौरान अपने जिंदगी से जुड़े राज खोले. सिद्धू ने इस दौरान बताया कि कैसे उन्होंने टीम इंडिया में दोबारा कमबैक किया. सिद्धू ने 187 वर्ल्ड कप का किस्सा सुनाया, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 73 रनों की पारी खेली थी. वो मुकाबला भारत सिर्फ 1 रन से हार गया था.
नवजोत सिद्धू कहते हैं, 'संकल्प लिया था कि इंडिया के लिए दोबारा जरूर खेलूंगा. शीशमहल टूर्नामेंट में 7 शतक बनाए. दिल्ली में ऐसे छक्के मारे थे कि गेंदें गुम हो जाती थीं. जब इंडियन टीम में सेलेक्ट हुआ तो पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था. वो फ्रेंडली मैच था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कौन हार बर्दास्त करता है. मैं वहां मंजूर इलाही की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गया. चार साल के गैप के बाद वो मेरा पहला मुकाबला था. बाहर गुच्ची पाजी (सिद्धू के कोच) मौजूद थे, जिन्होंने मुझे पंजाबी में जमकर गाली दी. उन्होंने मुझे कहा कि आराम-आराम से खेलना चाहिए था.'
फिर सिद्धू ने 1987 वर्ल्ड कप का किस्सा सुनाते हुए कहा, 'मुझे सवेरे छह बजे पता लगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुझे टीम में शामिल किया गया है. 9 बजे मैच शुरू होना था और तब सर्दी के दिन थे. हमलोग 271 रन चेज कर रहे थे. मनिंदर सिंह ने मुझे बताया कि गावस्कर आउट हो गए. फिर मैं मैदान पर बैटिंग करने उतरा, भीड़ भी काफी उत्साहित थी. मैं उस वक्त खुद से बात कर रहा था. तब मेरे दिमाग में गुच्ची पाजी की बातें याद आ रही थीं. मैंने पांच गेंदें डॉट खेलीं. दूसरी तरफ श्रीकांत थे जिन्होंने सिंगल लिया ही नहीं. श्रीकांत ने किसी तरह एक चौका लगाया. अब मैंने ठाना कि एक सिंगल लेना है. मैं पॉइंट की ओर खेलकर रन के लिए भागा. मैंने डीटीसी बस की तरह भागा था. डाइव मारकर मैं क्रीज तक किसी तरह पहुंचने में सफल रहा. उसके बाद गुच्ची पाजी की बातों को मैंने दिमाग से निकाल दिया. अगले दो ओवरों में मैंने चार छक्के और दो चौके लगाए. मैंने लगातार चार अर्धशतक लगाए, जिसे विराट कोहली ने बराबर किया.'
सिद्धू ने शेयर किया बायकॉट से जुड़ा किस्सा
सिद्धू कहते हैं, 'आगे चलकर मैं कमेंट्री की दुनिया में आया. वहां गए तो ज्योफ्ररी बायकॉट दिखे. उन दिनों आप जानने की कोशिश करते थे कि शिल्पा शेट्टी कौन है. बायकॉट ने मुझसे कहा कि कैसे हो. वो बोले कि सिद्धू मॉर्निग सन (सूरज) को देखो, वो शिल्पा शेट्टी की तरह खूबसूरत है. मैंने उनसे कहा कि वो आप को देखकर इसलिए मुस्कुराती है कि क्योंकि वो समझती हैं कि आप उनके पिता के बेस्ट फ्रेंड हैं. बायकॉट मेरे जवाब से चकित रह गए, उन्होंने कहा कि ये क्या हुआ. मैंने बायकॉट से कहा कि जब आपने पिछला बर्थडे मनाया था, तब मोमबत्तियों की कीमत बर्थडे केक से ज्यादा थी. मैं डेढ़ लाख रुपये के कॉन्ट्रैक्ट पर कमेंट्री करने गया था, लेकिन उसके बाद वो डेढ़ लाख 5 लाख में बदल गए. फिर 15 लाख हो गए.'
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 सीजन के ऑक्शन में 5 टीमों ने मिलकर कुल 19 खिलाड़ी खरीदे, जिन पर कुल 9.05 करोड़ रुपये लुटाए. इस बार नीलामी में कुल 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इन पर 5 फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI), गुजरात जायंट्स (GG), यूपी वॉरियर्ज (UPW), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दांव लगाया.
'जेल जाना वरदान साबित हुआ', नवजोत सिंह सिद्धू ने खोले अपनी जिंदगी के राज, युवाओं को दे डाली ये नसीहत
नवजोत सिद्धू ने एजेंडा आजतक के दौरान अपने जिंदगी से जुड़े राज खोले. नवजोत सिंह सिद्धू साल 1983 से 1999 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. ओपनर बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत के लिए 51 टेस्ट, 136 वनडे इंटरनेशनल में भाग लिया.