AUS vs IND 3rd Test Day 2 Highlights: गाबा में जसप्रीत बुमराह को नहीं मिला सपोर्ट, तीसरा तेज गेंदबाज भी बना कमजोर कड़ी
AajTak
IND vs AUS 3rd Test Day 2 Highlights: गाबा टेस्ट में भारतीय टीम फिलहाल बैकफुट पर है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़ा स्कोर बना लिया है. अब इस मुकाबले में वापसी के लिए भारतीय बल्लेबाजों से दमदार प्रदर्शन की आस रहेगी.
IND vs AUS 3rd Test Day 2 Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में जारी है. इस मुकाबले में दो दिन का खेल समाप्त हो चुका है. दूसरे दिन (15 दिसंबर) स्टम्प तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 405 रन बना लिए थे. एलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क 7 रन बनाकर नॉटआउट हैं.
बूम बूम बुमराह ने काटा गदर, लेकिन...
देखा जाए तो भारतीय टीम ने इस मकाबले के दूसरे दिन अच्छी शुरुआत की. उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी को सस्ते में आउट कर दिया. यहां से मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप को नीतीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा, जिन्होंने लाबुशेन को चलता किया. लाबुशेन के आउट होने के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 75 रन था.
Australia on top at the end of Day 2.#WTC25 | #AUSvIND 📝: https://t.co/Nh59FEIf0u pic.twitter.com/RGDzi6Jt2c
अब ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर आउट कर देगी. लेकिन ट्रेविस हेड और अनुभवी स्टीव स्मिथ क्रीज पर ऐसे डटे कि दोनों ने शतकीय पारियां खेलकर ही दम लिया. हेड-स्मिथ ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी की. स्मिथ ने 190 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल रहे. जबकि हेड ने 160 गेंदों का सामना करते हुए 152 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 18 चौके जड़े.
जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी नई गेंद ली, तो जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाकर भारतीय टीम की वापसी कराई. इससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 327 रन हो गया. लेकिन फिर कप्तान पैट कमिंस और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के बीच सातवें विकेट के लिए 58 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने ऑस्ट्रेलिया को फिर से संभाल लिया.
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 सीजन के ऑक्शन में 5 टीमों ने मिलकर कुल 19 खिलाड़ी खरीदे, जिन पर कुल 9.05 करोड़ रुपये लुटाए. इस बार नीलामी में कुल 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इन पर 5 फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI), गुजरात जायंट्स (GG), यूपी वॉरियर्ज (UPW), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दांव लगाया.
'जेल जाना वरदान साबित हुआ', नवजोत सिंह सिद्धू ने खोले अपनी जिंदगी के राज, युवाओं को दे डाली ये नसीहत
नवजोत सिद्धू ने एजेंडा आजतक के दौरान अपने जिंदगी से जुड़े राज खोले. नवजोत सिंह सिद्धू साल 1983 से 1999 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. ओपनर बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत के लिए 51 टेस्ट, 136 वनडे इंटरनेशनल में भाग लिया.