First Tie Test Match In Cricket History: 64 साल पहले ब्रिस्बेन में आज ही रचा गया था इतिहास... किसी टेस्ट मैच में पहली बार हुआ ऐसा
AajTak
Tie match in Test cricket: टेस्ट क्रिकेट में अब तो दो ही मुकाबले टाई हुए हैं. साल 1986 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मद्रास (अब चेन्नई) टेस्ट मैच भी टाई हो गया था. खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बॉब सिम्पसन अब तक हुए दोनों टाई टेस्ट मैच के गवाह रहे हैं.
Tie match in Test cricket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (14 दिसंबर) से ब्रिस्बेन के गाबा में शुरू हुआ है. भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में 295 रनों से जीत हासिल की थी. जबकि एडिलेड टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था. अब जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो सीरीज में बढ़त ले लेगी.
देखा जाए तो ब्रिस्बेन का गाबा मैदान क्रिकेट जगत को कई एतिहासिक पल दे चुका है. 64 साल पहले साल यानी साला 1960 में 14 दिसंबर को ही गाबा में इतिहास रचा गया था. तब ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया टेस्ट मैच (9-14 दिसंबर) टाई हो गया था. क्रिकेट इतिहास का ये पहला टाई टेस्ट मैच था.
ऐसा रहा था उस ऐतिहासिक मैच का हाल
उस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 453 रन बनाए. गैरी सोबर्स ने शानदार 132 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज एलन डेविडसन ने 5 विकेट चटकाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने नॉर्म ओ'नील के 181 रनों की बदौलत पहली इनिंग्स में 505 रनों का स्कोर खड़ा किया. यानी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 52 रनों की लीड मिली. वेस्टइंडीज के लिए वेस हॉल ने चार विकेट हासिल किए.
फिर वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में 284 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलन डेविडसन ने फिर तूफानी बॉलिंग की और छह विकेट लिए. अब मेजबान टीम के सामने 233 रनों का टारगेट था. टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 92 रनों के स्कोर पर 6 विकेट खो दिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि मैच वेस्टइंडीज की टीम अपने नाम कर लेगी.
लेकिन एलन डेविडसन और कंगारू कप्तान रिची बेनो ने खूंटा गाड़ लिया. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 134 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप का अंत दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हुआ, जब डेविडसन 80 रनों के निजी स्कोर पर रनआउट हो गए. हालांकि तब तक मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका था.
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 सीजन के ऑक्शन में 5 टीमों ने मिलकर कुल 19 खिलाड़ी खरीदे, जिन पर कुल 9.05 करोड़ रुपये लुटाए. इस बार नीलामी में कुल 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इन पर 5 फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI), गुजरात जायंट्स (GG), यूपी वॉरियर्ज (UPW), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दांव लगाया.
'जेल जाना वरदान साबित हुआ', नवजोत सिंह सिद्धू ने खोले अपनी जिंदगी के राज, युवाओं को दे डाली ये नसीहत
नवजोत सिद्धू ने एजेंडा आजतक के दौरान अपने जिंदगी से जुड़े राज खोले. नवजोत सिंह सिद्धू साल 1983 से 1999 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. ओपनर बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत के लिए 51 टेस्ट, 136 वनडे इंटरनेशनल में भाग लिया.