Multibagger Stock: 51 रुपये का स्टॉक 589 पर पहुंचा, तीन साल में ही 10 गुना हुआ निवेशकों का पैसा
AajTak
Multibagger Stock: अगर तीन साल पहले किसी ने जेन टेक्नोलॉजीज के स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो वो राशि आज 11.38 लाख रुपये हो गई होती. बीएसई पर जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर का 52वीक का हाई लेवल 654.90 रुपये है.
मल्टीबैगर (Multibagger) जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों ( Zen Technologies Share) ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल में इस स्टॉक में 1038 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ये डिफेंस स्टॉक 13 जुलाई, 2020 को 51.7 रुपये पर बंद हुआ था. अब ये स्टॉक 500 रुपये के आंकड़े को पार कर गया है और 13 जुलाई 2023 को बीएसई पर 588.85 रुपये पर बंद हुआ. यानी शॉर्ट टर्म में ही इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है.
एक लाख निवेश 10 गुना
अगर तीन साल पहले किसी ने जेन टेक्नोलॉजीज के स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो वो राशि आज 11.38 लाख रुपये हो गई होती. यानी तीन साल में ही निवेशक को 10 गुना रिटर्न मिल गया होता. लेकिन इसके लिए स्टॉक पर होल्ड बनाए रखना होता. पिछले तीन साल के दौरान इस स्टॉक के मुकाबले सेंसेक्स 79.82 फीसदी चढ़ा है.
कंपनी में निवेशकों की हिस्सेदारी
बीएसई पर जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर का 52वीक का हाई लेवल 654.90 रुपये है. वहीं, इसका 52वीक का लो 167.05 रुपये है, जो इसने 15 जुलाई 2022 को बनाया था. 24 मई, 2023 को समाप्त अवधि के लिए 12 प्रमोटरों के पास फर्म में 57.45 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और 1.12 लाख पब्लिक शेयरधारकों के पास 41.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.
इनमें से, 109885 रेजिडेंट इंडिविजुअल के पास दो लाख रुपये तक की पूंजी के साथ 2.27 करोड़ शेयर या 27.09 फीसदी हिस्सेदारी थी. 24 मई, 2023 को समाप्त अवधि के लिए 3.89 फीसदी हिस्सेदारी या 32.71 लाख शेयरों के साथ केवल सात रेजिडेंट इंडिविजुअल के पास दो लाख रुपये से अधिक की पूंजी थी.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.