Multibagger Stock: छह महीने में पैसा ट्रिपल... रॉकेट की तरह भागा ये पेनी स्टॉक, निवेशक मालामाल
AajTak
Multibagger Stock : सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,932 करोड़ रुपये हैं और इसने बीते शुक्रवार को ही अपना 52 वीक का हाई लेवल छुआ था. दिन का कारोबार शुरू होने के समय ये 28.85 रुपये के लेवल पर खुला था और 29.80 के हाई लेवल तक पहुंच गया था.
शेयर मार्केट (Stock Market) में निवेश करने वालों के लिए एक एनर्जी स्टॉक फायदे का सौदा साबित हो रहा है. जहां कई कंपनियों के शेयर लोगों को लॉन्ग टर्म में मालामाल करते हैं, तो वहीं इसने शॉर्ट टर्म में ही ये कमाल करते हुए निवेशकों पर पैसों की बरसात कर दी है. जी हां हम बात कर रहे हैं सुलॉन एनर्जी के शेयर की, जिसने महज 6 महीने में ही अपने निवेशकों का पैसा डबल नहीं, बल्कि ट्रिपल कर दिया है.
छह महीने में ही बन गया मल्टीबैगर बीते छह महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयर में शानदार उछाल आया है और इसने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Mutibagger Return) दिया है. इस साल मार्च 2023 में इसकी कीमत महज 7 रुपये के आसपास थी, जो अब करीब 30 रुपये पर पहुंच चुकी है. बीते शुक्रवार को ये स्टॉक 29.25 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. अगर मई की शुरुआत से लेकर अक्टूबर में अब तक इसका सफर पर नजर डालें, तो 8 मई 2023 को इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 8.55 रुपये थी, इस दौरान शेयर की कीमत में 20.7 रुपये की तेजी देखने को मिली है.
नए ऑर्डर मिलने का दिखा असर सोलर एनर्जी सेक्टर की इस दमदार कंपनी के शेयरों में बीते छह महीने से जारी तेजी के पीछे की वजह की बात करें, तो Suzlon Energy Ltd कंपनी को लगातार मिल रहे नए ऑडर्स के चलते ऑर्डर बुक और फंडामेंटल्स में मजबूती के साथ ही एनर्जी कंपनी की ओर से कर्ज घटाने के लेकर की गई घोषणाओं का असर भी इसके स्टॉक पर पड़ा है. इसके चलते ये पेनी स्टॉक इतने कम समय में ही मल्टीबैगर बन गया और निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया.
शुक्रवार को छुआ था हाई लेवल सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,932 करोड़ रुपये हैं और इसने बीते शुक्रवार को ही अपना 52 वीक का हाई लेवल छुआ था. दिन का कारोबार शुरू होने के समय ये 28.85 रुपये के लेवल पर खुला था और 29.80 के हाई लेवल तक पहुंच गया था. हालांकि, कारोबार के अंत में इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी और ये 29.25 रुपये पर क्लोज हुआ. बीते पांच साल में इस शेयर ने 488.78 फीसदी की शानदार रिटर्न दिया है. बीते 6 महीने में ऐसी रही परफॉर्मेंस Suzlon Stock ने बीते एक साल में 282.35 फीसदी का रिटर्न दिया है, तो वहीं बीते एक महीने में ही इस शेयर की कीमत 21.62 फीसदी बढ़ गई है. पिछले पांच दिनों के कारोबार के दौरान स्टॉक की कीमत 13.37 फीसदी बढ़ी है. अब अगर बीते छह माह की परफॉर्मेंस की बात करें तो 8 मई को इसकी कीमत 8.55 रुपये थी, जो अगले महीने 8 जून को 13.35 रुपये हो गई. इसके अगले महीने 7 जुलाई को 17.85 रुपये और 8 अगस्त को 18.60 रुपये पर पहुंच गई. इसके बाद इसमें तूफानी तेजी आई और 8 सितंबर को एक शेयर की कीमत 24.05 रुपये हो गई, जबकि अब ये 29.25 रुपये पर पहुंच चुका है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुजलॉन एनर्जी स्टॉक को लेकर स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट बुलिश बने हुए हैं और इसे Buy रेटिंग दे रहे हैं. जिस रफ्तार से ये शेयर भाग रहा है और कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत हो रही है, उसे देखते हुए कई ब्रोकरेज हाउसेज ने इसके लिए 40 रुपये का नया टारगेट प्राइस सेट किया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...