Multibagger Stock: अभी तो लिस्ट हुए थे ये शेयर... और कर दिया मालामाल! सिर्फ 6 महीने में 4 गुना से ज्यादा किया पैसा
AajTak
साल 2024 में कई आईपीओ ने दस्तक दी है. इस बीच कुछ ने निवेशकों को निवेशकों को 4.5 गुना तक रिटर्न दिया. यानी कि अगर किसी ने इन आईपीओ में 1 लाख भी लगाए होते तो वह 4.50 लाख रुपये का मालिक होता.
शेयर बाजार में आए दिन SME से लेकर मेनबोर्ड तक के IPO की लिस्टिंग होती रहती है. इस साल कई कमाल के आईपीओ आए हैं, जिन्होंने लिस्टिंग पर निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है. हालांकि इसके बाद भी कुछ शेयरों ने रिटर्न देना जारी रखा और साल 2024 में निवेशकों को 4.5 गुना तक रिटर्न दिया. यानी कि अगर किसी ने इन आईपीओ में 1 लाख भी लगाए होते तो वह 4.50 लाख रुपये का मालिक होता.
सबसे ज्यादा इस शेयर ने दिया रिटर्न आज हम ऐसे ही कुछ IPO के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिसने इस साल निवेशकों को गजब का रिटर्न दिया है. सबसे ज्यादा रिटर्न Vruddhi Engineering Works के शेयरों ने दिया है. यह शेयर 20 जून को 70 रुपये के प्राइस के मुकाबले 347 फीसदी बढ़कर 313.20 रुपये पर पहुंच गए हैं. यह कंपनी 3 अप्रैल को बीएसई एसएमई एक्सचेंज पर लिस्ट हुए थे.
इस शेयर ने 4.11 गुना किया पैसा 311% के रिटर्न के साथ एक और एसएमई कंपनी केपी ग्रीन इंजीनियरिंग (KP Green Engineer) इस सूची में दूसरे स्थान पर है. इसका मतलब है कि इस कंपनी ने इस साल 4.11 गुना किया है. मार्च 2024 में शेयर बाजार में आने वाली इस कंपनी के शेयर 20 जून 2024 को 200 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 592.20 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर, बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स में साल-दर-साल आधार पर करीब 7% की तेजी आई.
ज्योति सीएनसी ने दिया 304 प्रतिशत का रिटर्न ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का शेयर (Jyoti CNC automation Share) 331 रुपये के प्राइस के मुकाबले 304 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 1337.65 रुपये पर पहुंच गया है. यानी इसने साल 2024 में निवेशकों के पैसे को 4.4 गुना किया है. साल 1991 में निगमित यह कंपनी मेटल-कटिंग कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीनों की दुनिया की बड़ी मैन्यूफैक्चर में से एक है.
इन कंपनियों ने भी दिया 100 फीसदी का रिटर्न बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स, श्री बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स, रुद्र गैस एंटरप्राइज, ग्रीनहाइटेक वेंचर्स, स्टोरेज टेक्नोलॉजीज एंड ऑटोमेशन, पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग, बीएलएस ई-सर्विसेज, मनोज सिरेमिक ने भी अपने इश्यू प्राइस से 100% से अधिक की बढ़त हासिल की है. ये कंपनियां भी 2024 की पहली छमाही के दौरान शेयर बाजारों में लिस्ट हुई हैं.
(नोट- किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...