Multibagger: शराब बनाने वाली इस कंपनी के शेयर ने किया मालामाल, 7 रुपये से हजार के पार पहुंचा भाव
AajTak
Multibagger stock: शराब बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी के शेयर 20 जून 2003 को 7.78 रुपये के भाव पर थे. अब इसके शेयर एक हजार के पार पहुंच गए हैं. कंपनी के शेयर ने 1200 रुपये से अधिक की प्राइस को छुआ है. हालांकि, इसके बाद स्टॉक टूट गए थे.
मैजिक मोमेंट वोदका और 8PM व्हिस्की बनाने वाली दिग्गज कंपनी रेडिको खेतान (Radico Khaitan Ltd) के शेयर ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 6 फीसदी से अधिक टूटे हैं. वहीं, ईयर टू डेट (YTD) के आधार पर इस स्टॉक में 17.81 फीसदी की गिरावट आई है. लेकिन पिछले छह महीने में रेडिको खेतान के शेयर 35 फीसदी से अधिक चढ़े हैं. इसने निवेशकों की पूंजी को 128 गुना बढ़ाया है.
7 रुपये से एक हजार के पार
शराब बनाने वाली इस दिग्गज कंपनी के शेयर 20 जून 2003 को 7.78 रुपये के भाव पर थे. बीते कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन रेडिको खेतान के शेयर हजार रुपये के पार निकल गए. शुक्रवार को इसके शेयर 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 1,003 रुपये पर क्लोज हुए. हालांकि, एक महीने में इसके शेयर चार फीसदी से अधिक टूटे हैं.
एक लाख बन गया एक करोड़ से अधिक
अगर किसी निवेशक ने 7.78 रुपये के भाव पर रेडिको खेतान के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होंगे, तो आज उसकी कीमत बढ़कर करीब 1.30 करोड़ रुपये हो गई होगी. इस तरह लॉन्ग टर्म में कंपनी ने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है. वहीं, शॉर्ट टर्म में पिछले छह महीने में इसके शेयर छह फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं.
ऊपर-नीचे होता रहा शेयर का भाव
Vinod Kambli And Sachin Tendulkar Net Worth: एक ही गुरु से ट्रेनिंग लेकर क्रिकेट जगत में जोरदार शुरुआत करने वाले विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कभी करोड़ों के मालिक रहे कांबली जहां आज पाई-पाई को मोहताज हैं, तो वहीं सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ करीब 1400 करोड़ रुपये के आस-पास है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से घटने लगे हैं. आज ब्रेंट क्रूड 71.33 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार) 09 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 08 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.