Mukesh Ambani Birthday: मुकेश अंबानी को केवल इस चीज का लगता है डर, क्या आपको पता है?
AajTak
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani Birthday) आज 65 साल के हो गए हैं. दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार मुकेश अंबानी एक सफल कारोबारी हैं, लेकिन एक बात है जिससे उन्हें भी डर लगता है.
पेट्रोलियम रिफाइनरी से लेकर टेलीकॉम और रिटेल सेक्टर में काम करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का आज 65वां जन्मदिवस है. कारोबार की दुनिया में यूं तो मुकेश अंबानी ने कई फैसले काफी निडर होकर लिए हैं, लेकिन अपनी निजी जिंदगी में उन्हें भी एक चीज से थोड़ा डर लगता है.
18 साल की उम्र में काम, पढ़ाई बीच में छोड़ी
अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ. अपने पिता धीरूभाई अंबानी की वो सबसे बड़ी संतान हैं. जब वह 18 साल के थे, तब उनके पिता ने देश में पॉलिएस्टर यार्न प्लांट लगाने का काम शुरू किया. उस वक्त मुकेश अंबानी पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन पिता की मदद को वह आगे आए और उनके साथ काम करने लगे. प्लांट लगने के बाद जब पिता ने उनसे वापस पढ़ाई पूरी करने के लिए कहा, तो अंबानी ने उसकी जगह उनके साथ कारोबार को आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया.
इससे डरते हैं मुकेश अंबानी
स्कूल के दिनों में मुकेश अंबानी को हॉकी खेलना काफी पसंद था. लेकिन वह स्वभाव से काफी शर्मीले इंसान हैं. इसलिए दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार होने के बावजूद आपने उन्हें काफी सरलता से बात करते और साधारण रहते हुए देखा होगा.
एक इंटरव्यू में मुकेश अंबानी ने खुद कहा था कि वो काफी शर्मीले हैं और पब्लिक स्पीकिंग से काफी डरते हैं. उन्होंने शराब को आज तक हाथ नहीं लगाया. पिता के साथ लंबे वक्त तक काम करने के चलते मुकेश पर उनका काफी प्रभाव भी दिखता है. इसलिए अक्सर मुकेश अंबानी अपनी स्पीच में उनकी बातों का उदाहरण देते दिखते हैं.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...